बरेली: 20 लाख रुपये से तैयार होगा प्राथमिक स्कूल, 50% राशि जारी

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश स्तर पर 91 नए विद्यालयों को खोलने की अनुमति मिली है। इसमें जनपद में एक विद्यालय बनाया जाएगा। इसके लिए ब्लाॅक फतेहगंज के छोटा बसावनपुर क्षेत्र में भूमि का चयन किया गया था। अब दूसरी भूमि चयन की प्रक्रिया चल रही है। भवन निर्माण के लिए शासन से 20 लाख रुपये मिलेंगे। …

बरेली, अमृत विचार। प्रदेश स्तर पर 91 नए विद्यालयों को खोलने की अनुमति मिली है। इसमें जनपद में एक विद्यालय बनाया जाएगा। इसके लिए ब्लाॅक फतेहगंज के छोटा बसावनपुर क्षेत्र में भूमि का चयन किया गया था। अब दूसरी भूमि चयन की प्रक्रिया चल रही है। भवन निर्माण के लिए शासन से 20 लाख रुपये मिलेंगे।

अब तक नए विद्यालय निर्माण के लिए 50 प्रतिशत राशि मिल गई है। सभी बच्चों को प्राथमिक शिक्षा देने के उद्देश्य उन क्षेत्रों में नए विद्यालय खोले जाएंगे, जहां विद्यालयों की दूरी अधिक रही है। इससे पहले 2012 में 25 विद्यालयों का जनपद के अलग-अलग हिस्सों में निर्माण कराया गया था।

चयनित भूमि पर भवन निर्माण में आएगी ज्यादा लागत
विभागीय अधिकारियों के मुताबिक शासन के निर्देश पर फतेहगंज ब्लॉक के छोटा बसावनपुर क्षेत्र में भूमि का चयन किया गया है। बीते दिनों भूमि चिह्नित करने पहुंचे अधिकारियों ने भूमि के नदी के किनारे होने पर वहां स्कूल निर्माण की उम्मीद खारिज कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि चिह्नित भूमि वहां की मुख्य सड़क से करीब 6 फीट नीचे है।

यहां भवन निर्माण के लिए भारी मात्रा में मिट्टी का भरान कराना पड़ेगा। पास ही नदी का किनारा होने से भविष्य में बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। ऐसे स्थिति में भवन निर्माण में काफी ज्यादा लागत आने की उम्मीद को देखते हुए दूसरी जगह पर्याप्त भूमि देखी जा रही है।

सभी सुविधाओं से लैस होगा विद्यालय
विभागीय योजना के मुताबिक नए विद्यालय में दो कमरे, बरामदा और एक प्रधानाध्यापक कक्ष आदि बनाया जाएगा। स्कूल में वायरिंग, शौचालय, रसोईघर, सोलर पैनल सिस्टम, मल्टीपल हैंडवाशिंग सिस्टम, सबमर्सिबल से पानी की आपूर्ति और बिजली कनेक्शन निर्माण के साथ ही कराया जाएगा।

शासन के निर्देश पर नए विद्यालय के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। प्रक्रिया के पूरा होते औपचारिकताएं पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। उम्मीद है कि अगले सत्र की शुरुआत तक विद्यालयों का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगाविनय कुमार, बीएसए।

यह भी पढ़ें- पंजाब मार्का की 505 पेटी अंग्रेजी शराब सहित दो गिरफ्तार, बरेली के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....