Sachin Tendulkar बोले- ग्रीन पार्क में यूपी के क्रिकेटरों के लिए बने अलग सेक्शन

Sachin Tendulkar बोले- ग्रीन पार्क में यूपी के क्रिकेटरों के लिए बने अलग सेक्शन

कानपुर, अमृत विचार। मास्टर ब्लास्टर ने सचिन तेंदुलकर ने ग्रीन पार्क में यूपी के क्रिकेटरों के लिए अलग सेक्शन बनाने की बात कही है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा जब क्रिकेट के लीजेंड्स से मिले तो सचिन ने उनसे मांग की। इस दौरान उन्होंने सचिन की बात पर सहमति जताई। मुख्य सचिव इस दौरान इंडियन …

कानपुर, अमृत विचार। मास्टर ब्लास्टर ने सचिन तेंदुलकर ने ग्रीन पार्क में यूपी के क्रिकेटरों के लिए अलग सेक्शन बनाने की बात कही है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा जब क्रिकेट के लीजेंड्स से मिले तो सचिन ने उनसे मांग की। इस दौरान उन्होंने सचिन की बात पर सहमति जताई। मुख्य सचिव इस दौरान इंडियन लीजेन्ड्स टीम के कई नामचीन खिलाड़ियों से मीले।

भारतीय लीजेंड्स टीम के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने मुख्य सचिव से कहा कि ग्रीनपार्क में यूपी के क्रिकेटरों का एक अलग सेक्शन बनवा दीजिए।

मुख्य सचिव ने कई भारतीय खिलाड़ियों के साथ ग्रीन पार्क की विजिटर गैलरी को देखा और कई बिंदुओं पर बात की। मुख्य सचिव से मिलकर कई भारतीय खिलाड़ी बेहद उत्साहित दिखे। मुख्य सचिव ने मुलाकात के दौरान सचिन तेंदुलकर को प्रतीक चिन्ह के तौर पर ताम्र पत्र भेंट किया।

यह भी पढ़ें-Sachin Tendulkar Birthday : सचिन तेंदुलकर का आज 49वां जन्मदिन, खेल जगत ने दी शुभकामनाएं