भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब से BJP परेशान : पवन खेड़ा
पार्वतीपुरम (तमिलनाडु)। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरु हुई भारत जोड़ो यात्रा के पहले दिन उमड़े जनसैलाब को देखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) घबरा गई है इसलिए उसके नेताओं ने उल्टे सीधे बयान देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस …
पार्वतीपुरम (तमिलनाडु)। कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरु हुई भारत जोड़ो यात्रा के पहले दिन उमड़े जनसैलाब को देखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) घबरा गई है इसलिए उसके नेताओं ने उल्टे सीधे बयान देना शुरू कर दिया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इस बारे में कहा कि भाजपा पद यात्रा में उमड़ रही भीड़ को देख कर परेशान है और घबराहट मे उसके नेता इस तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
उन्होंने यात्रियों के ठहरने के लिए विश्राम के लिए शिविर स्थल पर की गई कंटेनर व्यवस्था की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इसमें कहीं कोई लग्जरी सुविधा नहीं है लेकिन जो लोग फाइव स्टार होटलों में रहते हैं उन्हें इन कंटेनरों में भी पांच सितारा होटलों की लग्जरी नजर आ रही है और यही वजह है कि भाजपा पद यात्रा को लेकर इस तरह की टिप्पणी कर रही है।
गौरतलब है कि इस यात्रा में 60 कंटेनर है जिनमें प्रत्येक कंटेनर में दो लोगों, चार लोगों, छह लोगों के और यहां तक कि 12-12 यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। उनका कहना था कि यात्रियों के लिए इनमें बहुत सामान्य सुविधा है और पद यात्रियों के लिए इनमें सिर्फ रात्रि विश्राम की व्यवस्था है। शिविर में इन कंटेनरों को समेटने में करीब दो घंटे का समय लगता है और अगले पड़ाव में इनको व्यवस्थित करने के लिए फिर करी पांच घंटे का समय लगता है।इस तरह से हर दिन यात्रियों के रात्रि विश्राम के लिए व्यवस्था करने में सात से आठ घंटे तक इंतजाम करना पड़ रहा है। यह व्यवस्था पूरे यात्रा मार्ग में इसी तरह की जाएगी।
ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र में सम्पन्न हुआ 10 दिवसीय गणेशोत्सव, गूंजे नगणपति बप्पा मोरया के नारे