यूएई की प्रमुख स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनी ने शाहरुख खान को बनाया ब्रांड एंबेसडर

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और एमईएनए (पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका) क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी निजी कंपनी बुर्जील होल्डिंग्स ने अभिनेता शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। संयुक्त अरब अमीरात में स्थित भारतीय उद्यमी डॉ शमशीर वयालिल के स्वामित्व वाली कंपनी बुर्जील होल्डिंग्स और बॉलीवुड सुपरस्टार के …

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और एमईएनए (पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका) क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली अग्रणी निजी कंपनी बुर्जील होल्डिंग्स ने अभिनेता शाहरुख खान को अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

संयुक्त अरब अमीरात में स्थित भारतीय उद्यमी डॉ शमशीर वयालिल के स्वामित्व वाली कंपनी बुर्जील होल्डिंग्स और बॉलीवुड सुपरस्टार के बीच इस साझेदारी को इस सप्ताह के शुरू में अबू धाबी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अंतिम मंजूरी प्रदान की गई। शाहरुख खान (56) इस स्वास्थ्य सेवा समूह के लिए एक क्षेत्र-व्यापी, बहुआयामी विज्ञापन अभियान में नजर आएंगे जिसका अनावरण आगामी कुछ सप्ताहों में किया जाएगा।

अभिनेता ने इस कंपनी से जुड़ने के बाद एक बयान में कहा कि स्वास्थ्य सेवा एक ऐसा उद्योग है जिससे हम सभी जुड़ सकते हैं और जिसे हम सभी ने अनुभव किया है। बुर्जील मेडिकल सिटी का दौरा करना और डॉ. शमशीर वयालिल को सुनना व्यावहारिक और प्रेरणादायक दोनों था।

ये भी पढ़ें:-22 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी जूही चावला की हश हश