मेरठ: सम्मान समारोह में बोले डीएम- नागरिक सुरक्षा कोर अपने इन्फॉर्मेशन नेटवर्क को करें मजबूत
मेरठ। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि नागरिक सुरक्षा कोर को अपना इन्फॉर्मेशन नेटवर्क को मजबूत करना चाहिए, ताकि समय रहते अप्रिय घटनाओं से बचा जा सकें। मंगलवार को चैम्बर ऑफ कामर्स में नागरिक सुरक्षा वार्डन सेवा के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। दिल्ली रोड स्थित चैम्बर ऑफ कामर्स में मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा …
मेरठ। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि नागरिक सुरक्षा कोर को अपना इन्फॉर्मेशन नेटवर्क को मजबूत करना चाहिए, ताकि समय रहते अप्रिय घटनाओं से बचा जा सकें। मंगलवार को चैम्बर ऑफ कामर्स में नागरिक सुरक्षा वार्डन सेवा के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। दिल्ली रोड स्थित चैम्बर ऑफ कामर्स में मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा नागरिक सुरक्षा वार्डन सेवा के पदाधिकारियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि नागरिक सुरक्षा कोर के कार्य करने का दायरा विस्तृत है। नागरिक सुरक्षा कोर अपने इन्फॉर्मेशन नेटवर्क को बेहतर करें, जिससे समय रहते अप्रिय घटनाओं से बचा जा सकें। नागरिक सुरक्षा कोर के दायरे को और बढ़ाया जाए ताकि हर प्रकार का व्यक्ति इससे जुड़ सकें।
आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में नागरिक सुरक्षा वार्डन पदाधिकारियों द्वारा शिवरात्रि, कावड़ यात्रा, ईंद, नौचन्दी मेला आदि अवसरों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग किया गया। इन कार्यों को देखते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा नागरिक सुरक्षा वार्डन सेवा के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-मेरठ: डीएम, नगरायुक्त का हुआ ट्रांसफर, दीपक मीणा बने नए जिलाधिकारी