बरेली: महिला शिक्षक संघ की तरफ से हुआ आयोज‌न, उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुईं शिक्षिकाएं

बरेली,अमृत विचार। शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली और सेवानिवृत्त महिला शिक्षिकाओं का महिला शिक्षक संघ की तरफ से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कई शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। बरेली के अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवेश कुमारी यादव द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य …

बरेली,अमृत विचार। शिक्षा के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली और सेवानिवृत्त महिला शिक्षिकाओं का महिला शिक्षक संघ की तरफ से सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कई शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। बरेली के अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवेश कुमारी यादव द्वारा की गई।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। मण्डल महामन्त्री पारुल चन्द्रा द्वारा सरस्वती वन्दना प्रस्तुत की गई। जिला और मण्डल पदाधिकारियो द्वारा कार्यक्रम में पधारें सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ व पटका पहनाकर स्वागत किया गया। विशिष्ट अतिथि बिथरी विधायक  राघवेन्द्र शर्मा ने शिक्षक महिला शिक्षक संघ को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में इस वर्ष सेवानिवृत्त हुई महिला शिक्षिकाओं व प्रत्येक विकासखण्ड की उत्कृष्ट शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया, जिसमे दमखोदा ब्लाक से उत्कृष्ट कार्य करने वाली शिक्षिका ऊषा गंगवार और भावना कटियार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में आलमपुर जाफराबाद के खण्ड शिक्षाधिकारी मुकेश भारती द्वारा बहुत ही सुन्दर कविता पाठ किया गया। बदायूं से मंडल अध्यक्ष सीमा यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर सभी का उत्साहवर्धन किया।

सभी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, एडी बेसिक  गिरवर सिंह , नरेंद्र पवार, रश्मि अग्रवाल, गार्गी चौहान,खण्ड शिक्षा अधिकारी अवनीश प्रताप, अमन गुप्ता, मुकेश कुमार भारती, शीतल श्रीवास्तव,प्रियांशी ने कार्यक्रम में उपस्थित उत्कृष्ट व सेवानिवृत्त शिक्षिकाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में जिला महामंत्री सारिका सक्सेना द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया गया।

इस मौके पर संघ की जिला मीडिया प्रभारी दीपाली सक्सेना,  संचालन राखी सक्सेना, पद्मजा शिखा अग्रवाल, दीपाली सक्सेना, ऊषा गंगवार,भावना कटियार, सीमा रानी, सीमा मलिक, अल्पना, नंदिता सजल, संगीता त्रिवेदी ,बबीता त्यागी, शैली कपूर, दीपशिखा जौहरी, प्रीति शर्मा आदि पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया।

ये भी पढ़ें- बरेली: कूड़े के ढेर में नवजात का शव मिलने से इलाके में मचा हड़कंप