अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू, छात्रों की ली गई सघन तलाशी

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शनिवार को परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हुई। दोनों पालियों में द्वितीय, चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। विभागाध्यक्षों, निदेशकों व समन्वयकों को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया। इनकी निगरानी में आंतरिक सचलदल द्वारा छात्रों की सघन तलाशी ली गई। वहीं सलाहकार समिति के …

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में शनिवार को परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू हुई। दोनों पालियों में द्वितीय, चतुर्थ व षष्ठम सेमेस्टर के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। विभागाध्यक्षों, निदेशकों व समन्वयकों को केन्द्राध्यक्ष बनाया गया। इनकी निगरानी में आंतरिक सचलदल द्वारा छात्रों की सघन तलाशी ली गई।

वहीं सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो अजय प्रताप सिंह सभी केन्द्राध्यक्षों से परीक्षा की जानकारी लेते रहे। द्वितीय पाली में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने परिसर के केन्द्रों का जायजा लिया। मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि परिसर के विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 8 सितम्बर तक चलेगी। दोनों पालियों में विभिन्न विषयों की परीक्षाएं होगीं। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा संचालित की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय में दो दिवसीय युवा धर्म संसद का राजनाथ सिंह करेंगे शुभारंभ