महिलाओं को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए प्रोबायोटिक्स, कई परेशानियों से मिलेगा छुटकारा

हेल्थ टिप्स। प्रोबायोटिक्स लिविंग बैक्टीरिया हैं जो आपके पाचन को बेहतर रखने में मदद करते हैं। हेल्दी आंत हेल्दी हार्मोन से जुड़ी होती है। वहीं प्रोबायोटिक्स को कई तरह के स्वास्थ्य लाभों से जोड़ा गया है और आंत बैक्टीरिया के संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। इनमें स्लिमिंग डाउन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल हेल्थ, इम्यून सिस्टम …

हेल्थ टिप्स। प्रोबायोटिक्स लिविंग बैक्टीरिया हैं जो आपके पाचन को बेहतर रखने में मदद करते हैं। हेल्दी आंत हेल्दी हार्मोन से जुड़ी होती है। वहीं प्रोबायोटिक्स को कई तरह के स्वास्थ्य लाभों से जोड़ा गया है और आंत बैक्टीरिया के संतुलन को बनाए रखने में मदद करता है। इनमें स्लिमिंग डाउन, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल हेल्थ, इम्यून सिस्टम फंक्शन और बहुत फायदे शामिल हैं।

वजाइनल इंफेक्शन
प्रोबायोटिक्स वजाइना माइक्रोबायोम को बैलेंस में रखकर वजाइना यीस्ट संक्रमण, यूरोजेनिटल संक्रमण और बैक्टीरियल वेजिनोसिस को दूर कर सकते हैं। रिपोर्ट से पता चलता है कि रोजाना प्रोबायोटिक्स वजाइनल बैक्टीरियल वेजिनोसिस को इम्प्रूव कर सकते हैं।

एस्ट्रोजन डोमिनेंस
एस्ट्रोब्लेम आंत में बैक्टीरिया का एक कलेक्शन है, जो शरीर के एस्ट्रोजन को मेटाबॉलिज्म और संशोधित करने में मददगर है। हेल्दी आंत को मेंटेन करने के लिए प्रोबायोटिक जरूरी है।

यूटीआई से छुटकारा
प्रोबायोटिक्स यूटीआई को कम करने में मदद कर सकते हैं। सूक्ष्मजीव लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं, जो अक्सर यूटीआई के साथ होते हैं।

फर्टिलिटी में सुधार
कई महिलाओं के लिए कंसीव करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन प्रोबायोटिक्स इसे आसान बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें : गुटखा खाने की लत छुड़वाने के लिए अपनाएं सौंफ का ये असरदार नुस्खा

 

ताजा समाचार

पीलीभीत: गोशाला में नहीं मिला हरा चारा, डीएम ने ग्राम प्रधान के अधिकार सीज करने के दिए निर्देश
सोनभद्र: बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद, बरातियों के बीच हुई जमकर मारपीट, एक की मौत, तीन घायल
जौनपुर: बेटे ने दिनदहाड़े पिता के सिर पर डंडे से मारकर की हत्या, गिरफ्तार
2025 में चार फिल्मों के साथ धमाकेदार डेब्यू करेंगी आकांक्षा शर्मा, दर्शकों को देखने मिलेगी अभिनय की बहुमुखी प्रतिभा
पीलीभीत: मलेशिया भेजने के नाम पर ठगे सात लाख रुपये, कोलकाता से लौटना पड़ा बैरंग… अब FIR
पीलीभीत: छात्र की सड़क हादसे में मौत, शादी में शामिल होने के लिए आया था...मच गई चीख-पुकार