Video: बिहार की राजनीति में भूचाल आना बाकी… PK की भविष्यवाणी

हाजीपुर। बिहार में राजनीतिक पारी की शुरुआत की कवायद में जुटे प्रशांत किशोर इन दिनों जन-सुराज यात्रा पर हैं। संगठन के साथ राजनीतिक विकल्प देने की तैयारी में जुटे प्रशांत किशोर लगातार जिला दर जिला दौरा कर रहे हैं। संगठन को राजनीतिक पार्टी की शक्ल देने के लिए प्रशांत किशोर ने प्रखंड स्तर पर कमेटी …

हाजीपुर। बिहार में राजनीतिक पारी की शुरुआत की कवायद में जुटे प्रशांत किशोर इन दिनों जन-सुराज यात्रा पर हैं। संगठन के साथ राजनीतिक विकल्प देने की तैयारी में जुटे प्रशांत किशोर लगातार जिला दर जिला दौरा कर रहे हैं। संगठन को राजनीतिक पार्टी की शक्ल देने के लिए प्रशांत किशोर ने प्रखंड स्तर पर कमेटी बनाना शुरू कर दिया है। शुरुआत वैशाली जिले से हुई है।

जहां प्रशांत किशोर ने जिले के 3 प्रखंडों में पॉलिटिकल कमेटी का गठन किया है। इस मौके पर प्रशांत किशोर हाजीपुर पहुंचे। प्रशांत किशोर इस दौरान पहले आओ-पहले पाओ का ऑफर देते दिखे।

प्रशांत किशोर ने कहा राजनीतिक विकल्प देने और पॉलिटिकल पार्टी बनाने को लेकर कई लोग वेट एंड वॉच की पॉलिसी पर हैं। कई लोग उनकी पार्टी से जुड़ना तो चाहते हैं लेकिन अंतिम समय में फैसला लेना चाहते हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी उन्हीं लोगों को टिकट देगी जो उनकी पार्टी में पहले शामिल हुए हैं। बाद में शामिल होने वाले लोगों को मलाई काटने का मौका नहीं दिया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने भविष्यवाणी की कि पिछले दिनों बिहार में आए राजनितिक भूचाल के बाद अभी और भूचाल आना बाकी है। प्रशांत किशोर ने इशारों-इशारों में बताया कि जिस तरह से बिहार की राजनीति 180 डिग्री पर घूमी है अभी इसका और घूमना बाकी है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बेशक बिहार में सरकार बदल गई है, लेकिन परदे के पीछे बड़ा खेल अभी भी चल रहा है। ऐसे में फिर से बिहार में कोई बड़ा उलटफेर हो तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Video: भ्रष्टाचारियों पर आया PM Modi का बयान तो बिहार सरकार से आई ये प्रतिक्रिया