OMG! इस गांव के हर घर में है एक यूट्यूबर, छापते हैं मोटा पैसा
रायपुर। आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं जहां के हर घर में एक यूट्यूबर रहता है। जी हां, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर है, तिल्दा इलाका, यहीं बसा है तुलसी गांव। इस गांव की आबादी 3000 लोगों की है। यूट्यूब को लेकर क्रेज आप इस …
रायपुर। आज हम आपको एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं जहां के हर घर में एक यूट्यूबर रहता है। जी हां, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 45 किलोमीटर दूर है, तिल्दा इलाका, यहीं बसा है तुलसी गांव। इस गांव की आबादी 3000 लोगों की है। यूट्यूब को लेकर क्रेज आप इस बात से समझ सकते हैं कि इन तीन हजार लोगों में से एक हजार से लोग तो यूट्यूबर्स हैं।
अगर आप इस गांव में जाएंगे तो आपको आसानी से लोग वीडियोज गलियो में बनाते हुए दिख जाएंगे। गांव के लोग ही बताते हैं कि यहां 85 साल की दादी से लेकर 15 साल का पोता तक सभी वीडियोज के लिए एक्ट करते हैं।
ज्ञानेंद्र शुक्ला और जय वर्मा दोनों इसी गांव के रहने वाले हैं। दो आज यूट्यूब वीडियोज बनाते हैं। दोनों ने अपनी नौकरी छोड़ दी और इसके बाद यूट्यूब चैनल शुरू किया और वीडियोज बनाने लगे। ज्ञानेद्र सरकारी नौकरी करते थे। एसबीआई में बतौर वो नेटवर्क इंजीनियर काम करते थे। आजतक वो 250 के आसपास वीडियोज बना चुके हैं और उनके चैनल पर 1.15 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
जय वर्मा ने M.Sc किया है। वो प्राइवेट कोचिंग देते थे। वो बच्चों को पढ़ाते थे। इससे उन्हें 15 से 20 हजार रुपये की कमाई होती थी। लेकिन जब से उन्होंने यूट्यूब चैनल शुरू किया है उसके बाद से उन्हें इसी चैनल से हर महीने में 30 से 35 हजार रुपये कमाई हो रही है। इनको दोनों को देखकर बहुत से लोगों को प्रेरणा मिली और वो भी यूट्यूब के लिए कॉन्टेंट बनाने लगे।
पिंकी साहु जोकि आर्टिस्ट हैं। वो बताती हैं कि जब से यहां वीडियो कॉन्टेंट बनाने का क्रेज बढ़ा है तब से महिलाओं को काफी काम मिलने लगा है। उन्हें इन वीडियोज में एक्टिंग करते हुए डेढ़ साल हो गया है। हालांकि महिलाएं घरों से पहले ज्यादा बाहर नहीं निकती थी। लेकिन यूट्यूब के जरिए इलाके के लोगों की सोच में बदलाव आया है। महिलाएं वीडियो में भाग भी लेने लगी हैं और बेहतरीन एक्टिंग भी करने लगी हैं।