मथुरा: आखिर चढ़ ही गया 50 हजार का इनामी बदमाश हरिओम पुलिस के हत्थे

मथुरा, अमृत विचार। थाना शेरगढ, एसओजी तथा सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई में डबल मर्डर तथा हत्या के प्रयास में वांछित 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी हरिओम पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम पैगाँव थाना शेरगढ को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने भागे बदमाशों की …
मथुरा, अमृत विचार। थाना शेरगढ, एसओजी तथा सर्विलांस की संयुक्त कार्रवाई में डबल मर्डर तथा हत्या के प्रयास में वांछित 50 हजार रुपये का इनामी अपराधी हरिओम पुत्र सुखवीर निवासी ग्राम पैगाँव थाना शेरगढ को गिरफ्तार किया है। जबकि उसके तीन साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने भागे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए काम्बिंग की, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। गिरफ्तार इनामी बदमाश से पुलिस ने एक बाइक, तमंचा, रायफल और कारतूस बरामद किए हैं।
एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि छाता-पैगांव रोड पर बम्बे के किनारे कच्चे रास्ते पर बदमाश और पुलिस में मुठभेड़ हुई। 50 हजार के इनामी ते पैर में गोली लगी है। उसका उपचार कराया जा है। इनामी बदमाश हरिओम के खिलाफ डबल मर्डर, हत्या का प्रयास, अवैध शस्त्रों की तस्करी, वाहन चोरी आदि छह से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। उसके भागे साथियों के नाम विष्णु, रोहताश और विकास है। हरिओम से 19 कारतूस बरामद हुए हैं।
ये भी पढ़ें – मथुरा: पुलिस की सजगता से बरसाना के राधारानी मंदिर में खूनी संघर्ष टला