अयोध्या: ट्रक ने बिजली पोल तोड़ गुमटी में टक्कर मारी, एक घायल

गोसाईगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। कस्बे के बाजार के पूर्वी सिरे पर स्थित एक पेट्रोल पंम्प के पास मंगलवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर के अनियंत्रित ट्रक ने बिजली का पोल तोड़ते हुए एक गुमटी में टक्कर मार दी। जिसमें गुमटी में मौजूद एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य …
गोसाईगंज/ अयोध्या, अमृत विचार। कस्बे के बाजार के पूर्वी सिरे पर स्थित एक पेट्रोल पंम्प के पास मंगलवार को बाइक सवार को बचाने के चक्कर के अनियंत्रित ट्रक ने बिजली का पोल तोड़ते हुए एक गुमटी में टक्कर मार दी। जिसमें गुमटी में मौजूद एक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद लोगों ने पीछा कर ट्रक को बस स्टाप से पकड़ लिया। पुलिस ने ट्रक सहित चालक व खलासी को हिरासत में लिया है।
मंगलवार को दोपहर एक ट्रक तेज रफ्तार से अम्बेडकरनगर से अयोध्या की तरफ जा रही थी।वह जैसे ही पूर्वी सिरे पर स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंची थी कि सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बेकाबू होकर विद्युत पोल को तोड़ते हुए गुमटी में टक्कर मार दी।जिससे गुमटी में बैठा एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल टक्कर से गुमटी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
घायल तुलसीराम यादव निवासी तेजापुर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। एसएचओ केके मिश्र के मुताबिक ट्रक चालक शैलेन्द्र यादव व खलासी अर्जुन यादव को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया अभी कोई तहरीर नही मिली है।
यह भी पढ़ें –अमेरिका में करदाताओं द्वारा वित्तपोषित अनुसंधान अब सभी पढ़ सकेंगे, क्या होंगे मुक्त पहुंच के लाभ