हरदोई: स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर हुई लूट, कूड़ेदानों की खरीद में लाखों का घोटाला

हरदोई: स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर हुई लूट, कूड़ेदानों की खरीद में लाखों का घोटाला

हरदोई। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत मनमाने तरीके से की गई कूड़ेदानों की खरीद में लाखों रुपए का घोटाला सामने आने से घोटालेबाज प्रधान हो या सेक्रेटरी, हर कोई अपने बचाव का रास्ता तलाशने में जुट गया है। 17 लाख,11 हजार , 344 रुपए की सरकारी खजाने में की गई लूट-घसोट को ले कर …

हरदोई। स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत मनमाने तरीके से की गई कूड़ेदानों की खरीद में लाखों रुपए का घोटाला सामने आने से घोटालेबाज प्रधान हो या सेक्रेटरी, हर कोई अपने बचाव का रास्ता तलाशने में जुट गया है। 17 लाख,11 हजार , 344 रुपए की सरकारी खजाने में की गई लूट-घसोट को ले कर यहां खलबली मची हुई है।

बताते चलें कि केंद्र सरकार के फ्लैगशिप कार्यक्रम के तहत यहां जिला पंचायत राज अधिकारी रहे अनिल कुमार सिंह की निगरानी में स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत सार्वजनिक भवनों, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, उप केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्र और बाजारों में सूखे और गीले कूड़े के लिए अलग-अलग कूड़ेदान की खरीद की गई थी।

बगैर किसी आदेश के मेसर्स एसएससीओ मैनेजमेंट सर्विस लखनऊ से 141 प्रधानों और 41 सेक्रेटरी ने लाखों की सरकारी खरीद कर डाली। राज्य सतर्कता समिति की जांच में किए गए लाखों के घोटाले का पता लगा। इस तरह 141 प्रधान और 41 सेक्रेटरी ने 17 लाख,11 हज़ार, 344 रुपए का खुला खेल फर्रुखाबादी खेल डाला। इसका मामला भी दर्ज हो गया है। ऐसे में घोटालेबाज़ प्रधान और सेक्रेटरी,सभी अपने-अपने बचाव का रास्ता तलाशने में जुट गए हैं।

बाजार से दो गुनें दामों पर हुई खरीद!
कूड़ेदान घोटाले में सामने आया है कि बाज़ार से दो गुनें दामों पर खरीद की गई। किए गए भुगतान से पता चला है कि नीलकमल का एक जोड़ा कूड़ेदान 8,348 रुपए और सुप्रीम कूड़ेदान 8,686 रुपए में खरीदा गया। जबकि बाज़ार में इसी कम्पनी का एक जोड़ा कूड़ेदान 4,400 और सुप्रीम कूड़ेदान 6,000 रुपए की कीमत में आसानी से उपलब्ध है।

क्या बोले जिम्मेदार
जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सतर्कता समिति द्वारा उक्त प्रकरण की जांच की जा रही है। प्रकरण कई वर्ष पुराना है। जांच उपरांत समिति द्वारा जो भी निर्देश दिए जाएंगे जिले में उनका पालन किया जाएगा दोषियों के खिलाफ समिति के आदेश अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-‘शराब’ और ‘शिक्षा’ घोटाला दिल्ली सरकार में भ्रष्टाचार के ट्विन टावर: भाजपा