राजस्थान के चार चिकित्सा महाविद्यालयों में स्थापित होगी फिंगरप्रिंट लैब

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर स्थित चिकित्सा महाविद्यालयों में फिंगरप्रिंट लैब की स्थापना के लिए 23 करोड़ 40 लाख रूपए की राशि को स्वीकृति दी है। गहलोत ने प्रत्येक चिकित्सा के लिए 5.85 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने राज्य में …
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के जयपुर, जोधपुर, कोटा एवं उदयपुर स्थित चिकित्सा महाविद्यालयों में फिंगरप्रिंट लैब की स्थापना के लिए 23 करोड़ 40 लाख रूपए की राशि को स्वीकृति दी है। गहलोत ने प्रत्येक चिकित्सा के लिए 5.85 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने राज्य में लंबित गंभीर आपराधिक प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के लिए चिकित्सा महाविद्यालयों में डीएनए फिंगरप्रिंट सुविधाओं का विस्तार करने की घोषणा की थी।
उक्त राशि से महाविद्यालयों में फिंगरप्रिंट लैब के निर्माण के लिए सिविल वर्क, लैब के संचालन के लिए विभिन्न उपकरण, फर्नीचर, कैमिकल एवं कन्ज्यूमेबल आइटम की खरीद तथा आवश्यक विभिन्न संवर्गों के पदों का सृजन किया जाएगा। इस स्वीकृति से राज्य में आपराधिक प्रकरणों के सटीक, प्रभावी तथा त्वरित अनुसंधान में सहायता मिलेगी तथा पीड़ितों को कम समय में न्याय मिल सकेगा।
ये भी पढ़ें – SC करेगा EWS के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की संवैधानिक वैधता की करेगा जांच