संभल: गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच गणेश मेले का आगाज

संभल: गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच गणेश मेले का आगाज

संभल/ चन्दौसी, अमृत विचार। उत्तर भारत के सबसे बड़े मेलों में शुमार गणेश चौथ मेले का सर्व धर्म सम्भाव के संदेश के साथ सोमवार की शाम धूमधाम से आरंभ हो गया। गणेश मंदिर से लेकर मेला ग्राउंड तक का रास्ता रंग बिरंगी रोशनी में नहा गया। द्वार पूजन के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच विघ्न …

संभल/ चन्दौसी, अमृत विचार। उत्तर भारत के सबसे बड़े मेलों में शुमार गणेश चौथ मेले का सर्व धर्म सम्भाव के संदेश के साथ सोमवार की शाम धूमधाम से आरंभ हो गया। गणेश मंदिर से लेकर मेला ग्राउंड तक का रास्ता रंग बिरंगी रोशनी में नहा गया। द्वार पूजन के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच विघ्न विनाशक श्रीगणेश का फूलडोला उठाया गया। गणपति बप्पा मोरया के जयकारों के बीच गणेश मेला ग्राउंड में पांचों धर्मों के प्रतिनिधियों ने मेले का फीता काटकर विधिवत रूप आरंभ किया। इसके बाद मंत्रोच्चार के बीच भगवान गणेश की प्रतिमा को मेले में स्थापित श्री गणेश स्तंभ पर विराजित किया गया।

The grand opening of the fair Ganesh Chauth with the harmony of all  religions - सर्वधर्म समभाव के साथ मेला गणेश चौथ का भव्य आगाज

मेले के आरंभ से पूर्व दोपहर में श्री गणेश मंदिर पर गण पूजा का आयोजन किया गया। शाम को करीब साढे़ छह बजे परंपरानुसार एसडीएम राजपाल सिंह, सीओ दिनेश कुमार व पालिकाध्यक्ष इंदूरानी ने गणेश मंदिर पर मुख्य द्वार का फीता काटा। पंडित भूदेव शंखधार के मंत्रोच्चार के बीच द्वार पूजन किया गया। इस दौरान दोनों अधिकारियों को मेला कमेटी की ओर से भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की गई। इसके बाद मंदिर के सामने बने मंच पर प्रभात कृष्णा के संचालन में सांस्कृतिक संध्या में बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष इंदूरानी, प्रजीत लालू, विनय सराफ, हरि गोपाल, कौशल नंदन, बसीमुद्दीन, हाजी नसीमुद्दीन, फहीमुद्दीन, सत्येन्द्र वार्ष्णेय, सभासद देवेन्द्र वार्ष्णेय मोनू, डा. जय शंकर दुबे, फूलप्रकाश वार्ष्णेय, रेनू कुमारी आदि कई लोग मौजूद रहे। इसके बाद मेला कमेटी के मनोज गुप्ता मीनू, अरविंद गुप्ता, सुधीर गुप्ता, हाजी इश्तियाक बेग आदि ने गणेश जी का फूलडोला उठाया। गणेश मंदिर से फूलडोल का जुलूस गणेश मेला ग्राउंड की ओर रवाना हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु फूलडोल को सहारा देने के लिए उमड़ रहे थे। इसके बाद सनातन धर्म से पं. मेवाराम शर्मा, इस्लाम धर्म से हाजी निजामुद्दीन, ईसाई धर्म से पादरी नितिन मैसी, सिख धर्म से गुरुमीत सिंह, बौद्ध धर्म से एके सिंह ने एक साथ फीता काटकर श्रीगणेश मेले का भव्य उदघाटन किया गया।

इसके बाद फूलडोला मेला ग्राउंड में पहुंचा। मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्रीगणेश को मेला ग्राउंड में स्थापित करके पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। वहां एसडीएम राजपाल सिंह व सीओ दिनेश कुमार ने पूजा-अर्चना के साथ गणेश स्तंभ पर स्थापित किया। पं. भूदेव शंखधार प अन्य पुजारी ने पूजा-अर्चना करायी। इस दौरान रविंद्र कुमार रूपी, डा. राजीव वार्ष्णेय, शशिकांत गुप्ता, डा. टीएस पाल, केजी गुप्ता, शुभम अग्रवाल, सहित कई लोग मौजूद रहे। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

मेले के आरंभ से पूर्व हुई आतिशबाजी
कोराना काल के कारण दो वर्षों से मेले का आयोजन नहीं हो सका था। इस वर्ष आयोजन हो रहा है। मेला कमेटी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। मेले के शुभारंभ से पूर्व जमकर आसमानी आतिशबाजी की गई। जिसका सभी ने आनंद लिया। वहीं लाला भूपाल दास द्वार के उद्घाटन के बाद धार्मिक सौहार्द कायम रहे व देश में अमन शांति का वातावरण स्थापित हो, इसी उद्देश्य से आसमान में गुब्बारों को छोड़ कामना की।

संस्थापक डा. गिरिराज किशोर गुप्ता व मुख्य सचिव कमलेश चौधरी को किया याद
श्री गणेश मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम मंच से मेला संस्थापक डा. गिरिराज किशोर गुप्ता व मुख्य सचिव कमलेश चौधरी को याद किया गया। मंच से संचालन कर रहे प्रभात कृष्णा ने कहा कि दोनों का जाने से मेले का अपूर्णनीय क्षति हुई है। दोनों ने मेले व रथयात्रा के लिए काफी कार्य किए थे। उनका योगदान नगर के लिए हमेशा याद किया जायेगा। डा. गिरिराज किशोर गुप्ता के द्वारा लगाया मेला रूपी पौधा अब बटवृक्ष की तरह उन्नति के रास्ते पर अग्रसर होगा।

स्कूली बच्चों की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में समां बांधा
श्री गणेश मंदिर के द्वार पूजन के बाद हुए सांस्कृति कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने समां बांध दिया। उनके द्वारा देश भक्ति व धार्मिक भजन व गानों पर किया गया नृत्य कार्यक्रम में खूब सराहा गया। कमेटी ने बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। सोमवार को गणेश मंदिर पर हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बता दिया कि मेले का आगाज कुछ अलग ही रूप लेगा। भजन व देश भक्ति गीतों पर बच्चों की प्रस्तुति ने दर्शक दीर्घा में खडे़ लोगों को उत्साह के साथ थाली बजाने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में जीके सिल्वर स्टोन, ग्लोबल हैरिटेज इंटरनेशनल स्कूल, सिल्वर स्टोन स्कूल, सत्यम एकेडमी व एम वर्ल्ड के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मेला संस्थापक स्वर्गीय डा. गिरिराज किशोर गुप्ता को याद करते हुए बच्चों ने ग्रुप डांस किया। जिसमें उनके द्वारा किए गए कार्यों को दर्शाया गया। जिस पर वहां मौजूद सभी लोगों की आंख नम हो गई। सभी ने ग्रुप डांस का कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में एसडीएम राजपाल सिंह, सीओ दिनेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक वेदप्रकाश गुप्ता, मेला प्रभारी राकेश सिंह ने पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में गणेश मंदिर के बाहर सैंकड़ों की संख्या में लोग जुटे रहे।

मेरे घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो…
चन्दौसी। चन्दौसी गणेश मंदिर में एक सप्ताह से प्रतिदिन हो रही भजन संध्या के अंतिम दिन बहजोई की श्री गिर्राज जी सेवा समिति द्वारा संगीतमय आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक सुशील कुमार भोलेनाथ ने बताया एक सप्ताह से रात्रि 8 बजे से प्रभु इच्छा तक चलने वाली भजन संध्या में संभल जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आकर भगवान गणेश के चरणों मे अपनी प्रस्तुति पेश की। बहजोई की गिर्राज जी सेवा समिति ने भजन पेश किए। जिसमें हिमांशु कृष्णा ने गाया गोविन्द बोलो, हरी गोपाल बोलो,राधा रमण हरी, गोविन्द बोलो तथा मैं तो बांके की बांकी बन गई,और बांका बन गया मेरा। विकास वार्ष्णेय ने किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये, जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये तथा मेरे घर में पधारो गजानन जी मेरे घर में पधारो,रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा मेरे घर में पधारो। सब देवों में सबसे पहले होती है तेरी पूजा तीनों लोक में नहीं देखा देव नहीं तुम सा दूजा।।देर रात्रि में आरती के साथ भजन संध्या का समापन हुआ। 30 अगस्त को बदायूं की डिम्पी शर्मा द्वारा संगीतमय शिव-पार्वती विवाह का गुणगान रात्रि 8 बजे से होगा। इस दौरान रविन्द्र कुमार रूपी, डा. टीएस पाल, मनोज गुप्ता, ललित किशोर, अनिल शर्मा, प्रवीण गुप्ता, सुधीर हनी, महेशचंद्र, महानंदन, गौरव वार्ष्णेय, संजीव गुप्ता, राजकुमार, गौरव कुमार, शुभम अग्रवाल, संजय किशोर, मोनू खुराना, केजी गुप्ता, आकाश शर्मा, पप्पू आदि सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

आज होगा खाटू श्याम की झांकी का उद्घाटन
श्री गणेश मेला की शानदार शुरुआत होने के बाद गजानन हाल परिसर में बनाई गई खाटू श्याम की सजीव झांकी का पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा द्वारा मंगलवार की शाम को सात बजे उद्घाटन
किया जाएगा। झांकी को पूरी तरह से तैयार कर लिया गया है। इसके बाद यह झांकी आमजन के दर्शनों के लिए खोल दी जाएगी। श्रद्धालु प्रतिदिन इस झांकी को देख सकेंगे।

ताजा समाचार

श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, अयोध्या मंदिर में छह जून से खुलेंगे राम दरबार के कपाट 
अमेठी: नदी के किनारे फंदे से लटकता मिला युवक का शव, परिवार में कोहराम
Kanpur: निजी स्कूलों की जांच के लिए तैयारी शुरू, 9 टीमें होंगी तैनात, 5 साल में ड्रेस बदलने वाले स्कूलों पर करेंगी कार्रवाई
विराट कोहली के नाम एक नया रिकॉर्ड, T20 में 13000 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी
भारत प्रवासियों के साथ मजबूत संबंध और उनका कल्याण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कल Kanpur में रहेंगे मौजूद: कार्यक्रमों में लेंगे भाग, पदाधिकारियों संग बैठक भी करेंगे