रामपुर : देवी की मूर्ति खंडित होने की सूचना पर दौड़ी पुलिस, मचा हड़कंप

रामपुर/ मिलक,अमृत विचार। शरारती तत्वों के द्वारा मंदिर में देवी की मूर्ति को खंडित करने की सूचना पर हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचीं। हंगामा कर रहें लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया। वहीं मूर्ति खंडित होने पर गांव की …
रामपुर/ मिलक,अमृत विचार। शरारती तत्वों के द्वारा मंदिर में देवी की मूर्ति को खंडित करने की सूचना पर हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंचीं। हंगामा कर रहें लोगों को कार्यवाही का आश्वासन देकर शांत कराया। वहीं मूर्ति खंडित होने पर गांव की ही युवती ने बताया की वहां पूजा करने गई थी। मूर्ति को अंग वस्त्र पहनाने के दौरान उससे मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई।
कोतवाली क्षेत्र के गांव धर्मपुरा में देव स्थल ब्रह्मदेव पर देवी की मूर्ति विराजमान थी। सोमवार सुबह पूजा के लिए ग्रामीण मंदिर पहुंचे। जहां उन्होनें देखा की मूर्ति खंडित है। ग्रामीणों ने इसकी खबर हिंदू संगठनों के लोगों को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचें हिंदू संगठनो के लोगों में रोष फैल गया। मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामले की जॉच में जुट गई।
जांच के दौरान गांव की ही एक युवती ने बताया की वह पूजा करने के लिए गई थी। मूर्ति को अंग वस्त्र पहनाने के दौरान उससे मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। दो दिनों तक किसी ने भी मूर्ति की ओर ध्यान नहीं दिया। सोमवार को पूजा के दौरान मूर्ति खंडित देख ग्रामीणों ने हंगामा मचाना शुरूकर दिया। युवती के अनुसार उसके द्वारा ही मूर्ति खंडित हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों की आशंका समाप्त हो गई।
फिलहाल मामले में सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने ग्राम प्रधान की मदद से देव स्थल पर सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था कराई और देव स्थल पर मूर्ति की सुरक्षा के लिऐ एक चौकीदार की भी तैनाती की गई है।वहीं कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया की गांव में मूर्ति खंडित होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचीं। ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। सुरक्षा की दृष्टि से वहां पर कैमरे लगवाए गए हैं। जांच की गई तो पता चला कि दो दिन पूर्व गांव की रहने वाली एक युवती पूजा करने गई थी।
मूर्ति को अंग वस्त्र पहनाने के दौरान उससे मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई। सोमवार को पूजा के दौरान मूर्ति खंडित देख ग्रामीणों ने हंगामा किया। युवती ने बताया कि उसके द्वारा मूर्ति खंडित हो गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों शांत हो गए अब गांव में माहौल शांत है।
ये भी पढ़ें:-रामपुर: गांधी समाधि पर 65 मिनट खामोश खड़े रहे सपाई, धरने की अनुमति नही मिली तो गांधी समाधि पहुंचे