अयोध्या: बीकापुर में दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल

अयोध्या: बीकापुर में दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल

अयोध्या। बीकापुर तहसील क्षेत्र के हैदरगंज थाना अंतर्गत गोठिया गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें बच्ची समेत पांच लोगों के घायल होने का समाचार है। शनिवार को हैदरगंज थाने पर शिकायती पत्र देते हुए सीहीपुर गोठिया गांव निवासी उर्मिला यादव पत्नी जगदत्त यादव ने बताया कि उसके विपक्षी …

अयोध्या। बीकापुर तहसील क्षेत्र के हैदरगंज थाना अंतर्गत गोठिया गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें बच्ची समेत पांच लोगों के घायल होने का समाचार है।

शनिवार को हैदरगंज थाने पर शिकायती पत्र देते हुए सीहीपुर गोठिया गांव निवासी उर्मिला यादव पत्नी जगदत्त यादव ने बताया कि उसके विपक्षी जगदेव, सूरज, विमला देवी व सीमा, ऊषा देवी, सती राम आदि एक राय होकर सुबह 6 बजे उसकी मां मानवती व उसकी बहन बंदना को मारने पीटने लगे। जब वह मौके पर पहुंची तो विपक्षियों ने उसे भी नहीं छोड़ा।

जान बचाने के लिए अपनी मां-बहन के साथ जब वह घर में घुस गई तो उक्त लोग घर में घुसकर भी मारपीट करने लगे। दूसरे पक्ष ने भी थाने में शिकायत पत्र देकर प्रथम पक्ष पर मारपीट का आरोप लगाया है।

मारपीट के दौरान मानवती पत्नी जग दत्त, उर्मिला पुत्री जगदंबा और बंदना पुत्री जगदत्त को चोटे आई हैं तो वहीं दूसरे पक्ष के विमला व जगदेव सहित एक अन्य को भी चोटें आई है। प्रभारी निरीक्षक हैदरगंज अशोक कुमार यादव ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है। मौके पर पहुंचकर घायलों को मेडिकल के लिए तारुन भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें-बहराइच: अनाज बंटवारे को लेकर दो पक्षों में मारपीट, आठ गिरफ्तार

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर