बहराइच: वृद्ध का झाड़ियों में पड़ा मिला शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

बहराइच। जिले के राजापुर कला गांव गांव में स्थित झाड़ियों एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव पड़ा मिला है। जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक और प्रभारी निरीक्षक ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर कला के मजरा रतहिया गांव में शुक्रवार शाम …
बहराइच। जिले के राजापुर कला गांव गांव में स्थित झाड़ियों एक 65 वर्षीय वृद्ध का शव पड़ा मिला है। जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक और प्रभारी निरीक्षक ने मौके का मुआयना किया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर कला के मजरा रतहिया गांव में शुक्रवार शाम को लोग आवागमन कर रहे थे। तभी झाड़ियों से सड़ांध आई। मौके पर पहुंचकर लोगों ने देखा तो शव पड़ा मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को बाहर निकालवाया।
कुछ ही देर में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण केशव कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों से वृद्ध की पहचान कराई, लेकिन मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी।
जिस पर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मौत संदिग्ध है। ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। मृतक की उम्र 65 वर्ष के आसपास है।