हल्द्वानी से नैनीताल तक गरजे लोग, बोले- कमिश्नर साहब यूट्यूब वीडियो बनाने में व्यस्त, कैसे दूर होंगी जनसमस्याएं

हल्द्वानी, अमृत विचार। सुराज सेवा दल ने प्रशासनिक अधिकारियों पर जनसमस्याओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। हल्द्वानी में एकजुट होने के बाद सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने नैनीताल के तल्लीताल डांट से लेकर कमिश्नर कार्यालय तक रैली निकाली। उन्होंने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए कुमाऊं कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों …
हल्द्वानी, अमृत विचार। सुराज सेवा दल ने प्रशासनिक अधिकारियों पर जनसमस्याओं की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। हल्द्वानी में एकजुट होने के बाद सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने नैनीताल के तल्लीताल डांट से लेकर कमिश्नर कार्यालय तक रैली निकाली। उन्होंने कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए कुमाऊं कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों पर जन समस्याओं पर गैर जिम्मेदारी वाला रवैय्या अपनाने का आरोप लगाया। यहां कमिश्नर दीपक रावत की गैरमौजूदगी के बाद एडिशनल कमिश्नर के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन सौंपा।
सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि कमिश्नर दीपक रावत यूट्यूब पर अपना प्रचार-प्रसार करने में व्यस्त हैं। वह जन मुद्दों को लेकर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुमाऊं मंडल में भ्रष्ट अधिकारी मौज ले रहे हैं और आमजन परेशानी झेलने को मजबूर हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी की। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कावेरी जोशी ने कहा कि कि सड़कों में गड्ढे हो रहे हैं, नलों में पानी नहीं है और सरकारी कार्यालयों में बिना रिश्वत काम नहीं हो रहा लेकिन कमिश्नर इस बात का संज्ञान नहीं ले रहें बल्कि वह यूट्यूब के लिए वीडियो बनाने और सोशल मीडिया में छवि चमकाने में लगे हैं। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिंह अधिकारी, राजेंद्र पंत, सुनीता भट्ट, योगेश मौर्य, सविता, मीनाक्षी, प्रशांत सनवाल, विक्की, कमल, योगेश, मनीष, विक्रम आदि मौजूद रहे।