अयोध्या: बड़ा हादसा टला, ओवरब्रिज निर्माण में चढ़ाई जा रही थी 4 टन सरिया, टूटी सेफ्टी बेल्ट

अयोध्या: बड़ा हादसा टला, ओवरब्रिज निर्माण में चढ़ाई जा रही थी 4 टन सरिया, टूटी सेफ्टी बेल्ट

अयोध्या। कस्बा कुमारगंज में ओवरब्रिज निर्माण कर रही यूनिट एटीपीएल की गैलेन्ट मशीन से सरिया ऊपर चढ़ाते समय सेफ्टी बेल्ट टूटने से एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इसकी चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। अयोध्या-जगदीशपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 330ए को फोरलेन बनाने का कार्य पीएनसी …

अयोध्या। कस्बा कुमारगंज में ओवरब्रिज निर्माण कर रही यूनिट एटीपीएल की गैलेन्ट मशीन से सरिया ऊपर चढ़ाते समय सेफ्टी बेल्ट टूटने से एक बड़ा हादसा टल गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इसकी चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई।

अयोध्या-जगदीशपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 330ए को फोरलेन बनाने का कार्य पीएनसी कंपनी करा रही है। निर्माण कार्य की दूसरी शाखा एटीपीएल कुमारगंज बाजार में ओवर ब्रिज का निर्माण करा रही है। शुक्रवार को ब्रिज के पिलर को आपस में जोड़ने के लिए गैलेन्टी मशीन से ऑपरेटर सहीम द्वारा लगभग 50 फीट ऊपर 4 टन सरिया चढ़ाया जा रहा था कि अचानक सरिया बांधने वाला बेल्ट पुराना होने के चलते टूट गया।

जिससे पूरी सरिया जमीन पर आ गिरी। दुर्घटना के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे। नीचे मौजूद यूनिट के ही एक कर्मचारी की मोटरसाइकिल नंबर उसके नीचे दबकर चकनाचूर हो गई। पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाते हुए टूटी मोटरसाइकिल को थाने पहुंचाया। प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष मौर्य ने बताया कि कंपनी के जिम्मेदार अधिकारियों को बुलाकर पूरे मामले की जांच कराने का निर्देश दिया गया है।

अब तक हो चुके हैं कई हादसे

ब्रिज बना रही कंपनी की लापरवाही के चलते अब तक कुमारगंज कस्बे में कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें 6 माह पूर्व पिलर बनाने के लिए लगाया गया लोहे का जाल गिर जाने से उसमें फंस कर एक मजदूर बुरी तरह घायल हो गया था। इसके पहले पिठला के पास बिजली करंट से एक कर्मचारी की मौत हो गई थी। इन सब हादसों के बाद भी कार्यदायी संस्था कोई सबक लेने को तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें-अयोध्या: तीन ओवरब्रिज निर्माण में लगेंगे 299 करोड़, अभी स्वीकृत हुए 63 करोड़

ताजा समाचार