अयोध्या: तीन ओवरब्रिज निर्माण में लगेंगे 299 करोड़, अभी स्वीकृत हुए 63 करोड़

अयोध्या: तीन ओवरब्रिज निर्माण में लगेंगे 299 करोड़, अभी स्वीकृत हुए 63 करोड़

अयोध्या। शहरवासियों की सालों पुरानी मांग पूरी होने के साथ ही जाम से छुटकारा मिलने वाला है। जुड़वा शहर के तीन महत्वपूर्ण रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों से शहर की रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 121 मोदहा, 111 टेढ़ी बाजार व 112 बड़ी …

अयोध्या। शहरवासियों की सालों पुरानी मांग पूरी होने के साथ ही जाम से छुटकारा मिलने वाला है। जुड़वा शहर के तीन महत्वपूर्ण रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाएगा। अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों से शहर की रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 121 मोदहा, 111 टेढ़ी बाजार व 112 बड़ी बुआ पंच कोसी परिक्रमा मार्ग पर ओवरब्रिज के निर्माण के लिए पहली किस्त जारी कर दी गई है।

शासन ने तीनों की अनुमानित लागत 299 करोड़, 72 लाख तीन हजार रुपए के सापेक्ष 63 करोड़ 3 लाख 4 हजार की धनराशि अवमुक्त की है। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि 118 फतेहगंज, 108 अयोध्या-दर्शननगर पंचकोसी परिक्रमा मार्ग, 107 दर्शननगर व 105 सूर्यकुंड रेलवे क्रॉसिंग की स्वीकृति भी शीघ्र मिल जाएगी। सभी रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज का निर्माण होने से सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं व पर्यटकों जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।

गौरतलब है कि जिन तीन रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज बनना है वहां पर जाम के चलते काफी परेशानी हो जाती है। लोग काफी दिनों से यहां ओवर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे।