कानपुर: जिला उद्योग बंधु की बैठक में बोले उमंग अग्रवाल- नर्सिंग होम को भी एमएसएमई की सुविधाएं प्राप्त हो

कानपुर: जिला उद्योग बंधु की बैठक में बोले उमंग अग्रवाल- नर्सिंग होम को भी एमएसएमई की सुविधाएं प्राप्त हो

कानपुर। नर्सिंग होम को भी उद्योग की तरह सभी एमएसएमई की सुविधाएं प्राप्त हो सके। इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र भेजा जाएगा। यह बात फीटा के महामंत्री उमंग अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला उद्योग बंधु की बैठक के दौरान कही। यहां उमंग अग्रवाल ने इस्पात नगर में सड़क के न …

कानपुर। नर्सिंग होम को भी उद्योग की तरह सभी एमएसएमई की सुविधाएं प्राप्त हो सके। इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र भेजा जाएगा। यह बात फीटा के महामंत्री उमंग अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को जिला उद्योग बंधु की बैठक के दौरान कही। यहां उमंग अग्रवाल ने इस्पात नगर में सड़क के न होने, नालियां न होने, छतिग्रस्त होने समेत कई मुद्दे रखे।

फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में कूड़ा ना उठने। सीवर लाइन जाम होने होने पर डीएम ने नगर निगम और जल संस्थान को कार्रवाई के निर्देश दिए। गोविंद नगर पुल तक डिवाइडर बनाकर तथा फजलगंज औद्योगिक क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा चौराहे से फायर स्टेशन तक डिवाइडर बनाकर जाम से निजात दिलाने की बात कही। चकेरी व रूमा औद्योगिक क्षेत्र में पानी की टंकी व मार्ग प्रकाश की व्यवस्था न होने पर पर डीएम ने नाराजगी जताई।

फजलगंज चौराहे पर मार्ग अवरुद्ध कर रहे विद्युत पोलों को हटाने के निर्देश केस्को अधिशासी अभियंता दादा नगर को दिए गए। पनकी औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषित भूजल होने की शिकायत पर प्रदूषण विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाकर कानपुर फर्टिलाइजर की फैक्ट्री जांच उपरांत कार्यवाही कराने के निर्णय लिए गए।

यहां एडीएम सिटी अतुल कुमार, एडिशनल कमिश्नर बृजेश श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग सुधीर श्रीवास्तव, उपायुक्त जीएसटी सुरेंद्र सिंह, आईआईए से आलोक अग्रवाल, दिनेश बरसीया, ममता शुक्ला, पीआईए से बृजेश अवस्थी, ज्ञानेंद्र अवस्थी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:-कानपुर : एमएसएमई मंत्री राकेश सचान को मिली जमानत

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर