बरेली: सौ रुपये अतिरिक्त लेकर बेच रहे कूलर
बरेली, अश्वनी शर्मा। लाकडाउन में बाजार में बैठे दुकानदार रहम नहीं खाए हुए हैं। जो सामान 10 रुपए मिलता था अब वो 15 से 20 रुपए में बेच रहे हैं। जिले में रोस्टर के मुताबिक ही दुकानें खोली जानी थीं। लेकिन कुछ दुकानदार नियम को ताक में रखते हुए हर दिन दुकान खोल रहे हैं। …
बरेली, अश्वनी शर्मा। लाकडाउन में बाजार में बैठे दुकानदार रहम नहीं खाए हुए हैं। जो सामान 10 रुपए मिलता था अब वो 15 से 20 रुपए में बेच रहे हैं। जिले में रोस्टर के मुताबिक ही दुकानें खोली जानी थीं। लेकिन कुछ दुकानदार नियम को ताक में रखते हुए हर दिन दुकान खोल रहे हैं।
दरअसल रोडवेज स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिक, होम अप्लाइंसेज की दुकानें गुपचुप खुल रही हैं बल्कि दुकानदारों की एक शर्त भी थी कि 100 रुपए अतिरिक्त देने होंगे, इसके बाद से ग्राहक फोन भी सही करवा सकते, नया कूलर भी खरीद सकते हैं और पंखा आदि भी खरीद सकते हैं।
शनिवार को दोपहर करीब एक बजे रोडवेज के दुकानदार आधा शटर गिरा कर अपनी दुकानदारी कर रहे थे। गलियों के अंदर दुकान होने से मलिकों ने दुकान के नौकरों को गलियों के बाहर बैठा रखा था, जिससे पुलिस से भी बचा जा सके और दुकानदारी भी जमकर हो सके। गांवों क्षेत्रों से आ रहे ग्राहकों को रोस्टर के नियम कानून के बारे में ठीक से नहीं पता चला है, जिसकी वजह से वह खरीदारी के लिए हर दिन रोडवेज पर आ जा रहे हैं।
सड़क पर दुकानें बंद देखकर लगता हैकि इलेक्ट्रानिक्स दुकानें बंद हैं, लेकिन जब गली के अंदर पैर रखो तो गली के बाहर खड़े अन्य दुकानों के वर्कर्स आपको 100 रुपए अतिरिक्त देने पर दुकान का हर सामान लाने के लिए तैयार रहेंगे। धंधा इतनी साफसुथराई से चल रहा था कि किसी को कोई भनक ही नहीं लग रही है। जब पुलिस की जीप आती है तो गली के बाहर खड़ेवर्कर्स दुकानों के अंदर छिप जाते हैं। जैसे ही जीप जाती है धंधा फिर से चालू हो जाता है।