बरेली: यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर बढ़ाई जाए निगरानी- डीएम

बरेली, अमृत विचार। पशुओं में बढ़ती लंपी बीमारी की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन संजीदा नजर आ रहा है। गुरुवार को डीएम ने आदेश जारी कर यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर निगरानी बढ़ाने और चेकिंग के कड़े निर्देश दिए हैं।कहा है कि सीमावर्ती राज्य उत्तराखंड से यूपी के रास्ते में पड़ने वाले बार्डर की चेक …
बरेली, अमृत विचार। पशुओं में बढ़ती लंपी बीमारी की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन संजीदा नजर आ रहा है। गुरुवार को डीएम ने आदेश जारी कर यूपी-उत्तराखंड की सीमा पर निगरानी बढ़ाने और चेकिंग के कड़े निर्देश दिए हैं।कहा है कि सीमावर्ती राज्य उत्तराखंड से यूपी के रास्ते में पड़ने वाले बार्डर की चेक पोस्ट पर निगरानी बढ़ाई जाए। उत्तराखंड से किसी गोवंशीय पशु का यूपी में अग्रिम आदेशों तक प्रवेश को पूरी तरह से रोका जाए। हाईवे, चेक पोस्ट, पुलों पर निगरानी का रोकें।
यह भी पढ़ें- बरेली: बदमाशों ने दो लोगों के साथ लूटपाट कर किया घायल, अस्पताल में भर्ती