अयोध्या: मंत्री के आगमन से पहले जागा स्वास्थ्य विभाग, चार साल बाद खुला सीएचसी के ओटी का ताला

सोहावल/अयोध्या। सूबे के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के शुक्रवार को प्रस्तावित निरीक्षण के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चार साल से बंद आपरेशन थियेटर का ताला गुरुवार को खुला। सीएमओ डॉ. अजय राजा ने खुद पहुंच कर ओटी का ताला खुलवाया और साफ-सफाई कराई। चार साल से बंद ओटी की सफाई में कर्मचारियों …
सोहावल/अयोध्या। सूबे के गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी के शुक्रवार को प्रस्तावित निरीक्षण के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चार साल से बंद आपरेशन थियेटर का ताला गुरुवार को खुला। सीएमओ डॉ. अजय राजा ने खुद पहुंच कर ओटी का ताला खुलवाया और साफ-सफाई कराई। चार साल से बंद ओटी की सफाई में कर्मचारियों के पसीने छूट गए।
बता दें कि मंत्री द्वारा सीएचसी समेत अन्य का निरीक्षण प्रस्तावित है। जिसे लेकर गुरुवार को यहां युद्धस्तर पर सब कुछ दुरूस्त किया जाता रहा। लक्ष्मी नारायण चौधरी शुक्रवार को जिले में आयेगें। सुबह 9: 30 बजे सर्किट हाउस पहुंचने के बाद यहां निरीक्षण के लिए पहुंचेगे। इसे लेकर तहसील, ब्लाक समेत बैदरापुर पशु आश्रय केंद्र, बरसेंडी स्थित आश्रम पद्धति विद्यालय, आईटीआई आदि का निरीक्षण करेंगे।
जिसके चलते सीएचसी समेत निरीक्षण के लिए प्रस्तावित स्थलों को चुस्त-दुरुस्त किए जाने की कवायद दिन भर चलती रही। सीएमओ सीएचसी पहुंचे और अपने सामने बंद पड़े आपरेशन थियेटर और अन्य कमरों को खुलवा कर साफ-सफाई कराई। यहां चार साल पहले सर्जन डा डी नाथ के तबादले के बाद ओटी बंद चल रही है।
वहीं जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बरसेंडी स्थिति आश्रम पद्धति विद्यालय में व्यवस्था के इंतजाम किए। उन्होंने हिदायत दी कि मंत्री के सामने सब कुछ ठीक रहना चाहिए। हाजीपुर स्थित पंचायत घर के अंबरपुर गांव की गलियों में सफाईकर्मी सफाई में जुटे दिखाई दिए। एडीओ पंचायत राजू श्रीवास्तव भी सुबह से गांव में डेरा डालकर सफाई व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने में लगे रहे। इसके अलावा थाने में भी सब चकाचक किया जाता रहा।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सीएचसी-पीएचसी का सीएमओ ने किया निरीक्षण, दिया यह निर्देश