बिजनौर : करंट की चपेट में आने से डंपर चालक की मौत,बजरी उतारते समय हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया

बिजनौर/अफजलगढ़,अमृत विचार। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से डंपर चालक गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां पर डंपर चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों मं कोहराम मच गया। बिना कोई कार्रवाई किए परिजन शव अपने साथ ले गए। उत्तराखंडके बाजपुर थाना क्षेत्र निवासी …
बिजनौर/अफजलगढ़,अमृत विचार। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से डंपर चालक गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन में उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां पर डंपर चालक की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों मं कोहराम मच गया। बिना कोई कार्रवाई किए परिजन शव अपने साथ ले गए।
उत्तराखंडके बाजपुर थाना क्षेत्र निवासी सतनाम का बेटा चरनजीत(25) डंपर चालक था। वह अपने बहनोई जगरूप के साथ अफजलगढ़-कालागढ़ रोड स्थित एक दुकान पर बजरी उतारने आया था। जगरूप के अनुसार बजरी उतारते समय चरनजीत डंपर के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया।
नजारा देख मौजूद लोगों के होश उड़ गए। किसी तरह करंट से छुड़ाने के बाद उसे गंभीर हालत में अफजलगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन भी मौके पर आ गए। इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि परिजन बिना कानूनी कार्रवाई के शव अपने साथ ले गए हैं।
यह भी पढ़ें:-बिजनौर : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक के साथ दूर तक घिसटता चला गया युवक, माैके पर ही तोड़ दिया दम