बीजेपी विधायक टी राजा को मिली जमानत, पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी को लेकर हुई थी गिरफ्तारी

हैदराबाद। पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर तेलगांना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को कोर्ट ने जमानत देते हुए तत्काल रिहा करने का आदेश दिया। जिसपर पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया। तेलंगाना पुलिस ने उन्हें आज ही गिरफ्तार किया था। भाजपा ने विवादास्पद टिप्पणी देने के मामले में उन्हें पार्टी ने …
हैदराबाद। पैंगबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर तेलगांना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह को कोर्ट ने जमानत देते हुए तत्काल रिहा करने का आदेश दिया। जिसपर पुलिस ने उन्हें रिहा कर दिया। तेलंगाना पुलिस ने उन्हें आज ही गिरफ्तार किया था। भाजपा ने विवादास्पद टिप्पणी देने के मामले में उन्हें पार्टी ने निलंबित करते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा कि क्यों ना उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया जाए।
उनके विवादास्पद टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर कई लोगों ने हैदराबाद में धरना-प्रदर्शन करने लगे। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विधायक को हिरासत में लेने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था।
ये भी पढ़ें – पीएमएलए अदालत ने पार्थ चटर्जी को डिजिटल माध्यम से पेश करने की दी अनुमति