बदायूं: अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर की बुजुर्ग ग्रामीण की हत्या

बदायूं, अमृत विचार। यूपी के बदायूं जनपद में देर रात थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव लखनपुरा में एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सुबह मृतक के बेटे ने शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच की। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मौका …
बदायूं, अमृत विचार। यूपी के बदायूं जनपद में देर रात थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव लखनपुरा में एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। सुबह मृतक के बेटे ने शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच की। एसएसपी डॉ. ओपी सिंह ने मौका मुआयना कर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।
क्या है मामला?
बदायूं के थाना वजीरगंज क्षेत्र के गांव लखनपुरा निवासी ताराचंद (50) की पत्नी की 2016 में मौत हो गई थी। जिसके बाद से ताराचंद घर के पास चौपाल पर ही सोता था। रोज घर पर खाना खाने के बाद चौपाल पर चला जाता था। सोमवार देर रात भी ताराचंद चौपाल पर सोने गया था। रात में किसी समय अज्ञात बदमाशों ने सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।
खेत पर जा रहे ताराचंद के बेटे ने खून से लथपथ शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। अधिकारियों को अवगत कराया गया। एसएसपी ने परिजन और ग्रामीणों से बात की और वारदात के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया।
ये भी पढ़ें : बदायूं: रुपयों के लेनदेन में मौसेरे भाई को मारी गोली, आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज