प्रशिक्षण के माध्यम से छात्रों को बुनियादी शिक्षा से है जोड़नाः बीईओ
जयसिंहपुर/सुलतानपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने के साथ लक्षित किए गए विषयों के परिणाम प्राप्त करते हुए निपुण भारत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जयसिंहपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन जयसिंहपुर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि समाज के प्रत्येक …
जयसिंहपुर/सुलतानपुर। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने के साथ लक्षित किए गए विषयों के परिणाम प्राप्त करते हुए निपुण भारत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जयसिंहपुर ब्लॉक संसाधन केंद्र पर चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण के तीसरे दिन जयसिंहपुर खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि समाज के प्रत्येक छात्र को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ते हुए प्रशिक्षण के माध्यम से बुनियादी शिक्षा को सुदृढ़ करने की जरूरत है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्तर पर प्रत्येक छात्र को भाषा और गणित विषय पर निपुणता हासिल करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है। साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर जा रहे शिक्षकों से भी कहा कि सभी शिक्षक अपने अपने विद्यालयों में प्रशिक्षण से मिली जानकारी से छात्रों के पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दें जिससे एक मजबूत और सुदृढ़ राष्ट्र का निर्माण हो सके।
पांच संदर्भदाताओं की टीम अशोक सिंह, अमित दीक्षित, सुनील त्रिपाठी, अजीत सिंह यादव, राजेंद्र कुमार प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षक व शिक्षामित्र को 50-50 बैच में 100 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ जयसिंहपुर ब्लॉक अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश वर्मा, राम मगन सफदर मेहंदी डॉ. बृजेश तिवारी डॉ. शांति प्रकाश उपाध्याय विनोद कुमार प्रियंका पांडेय, रचना सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: बीईओ के निरीक्षण में मिले सभी शिक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी ने करवाया प्रार्थना