मुरादाबाद: चेतावनी बिंदु के करीब जा पहुंचा रामगंगा नदी का जलस्तर

मुरादाबाद, अमृत विचार। पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। उत्तराखंड के पहाड़ों में हो रही बारिश और उसकी विभीषिका को देखते हुए मुरादाबाद में भी जिला प्रशासन अलर्ट पर है। रामगंगा नदी रेलवे पुल पर जलस्तर चढ़ाव की ओर है। सुबह यह 187.46 मीटर रिकॉर्ड किया …
मुरादाबाद, अमृत विचार। पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। उत्तराखंड के पहाड़ों में हो रही बारिश और उसकी विभीषिका को देखते हुए मुरादाबाद में भी जिला प्रशासन अलर्ट पर है। रामगंगा नदी रेलवे पुल पर जलस्तर चढ़ाव की ओर है। सुबह यह 187.46 मीटर रिकॉर्ड किया गया। रामगंगा नदी कालागढ़ में भी बढ़ते क्रम में है, इसका जलस्तर 348 मीटर पर है। इसमें 225 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। वहीं गांगन नदी का मुरादाबाद में जलस्तर 189.05 मीटर है जो फिलहाल स्थिर है। इसका चेतावनी स्तर 192 और अधिकतम जलस्तर 193.60 मीटर है।
जिला प्रशासन का संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी का दावा है। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र का कहना है कि 34 बाढ़ चौकी और 24 बाढ़ शरणालय सक्रिय हैं। राहत कार्य के लिए एसडीआरएफ की एक और पीएसी की एक बाढ़ बचाव टीम तैनात है।
आकस्मिक स्थिति में मुरादाबाद के बाढ़ कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0591-2412728, मोबाइल नंबर 9454416867 और टोल फ्री नंबर 1077 पर मदद या सूचना के लिए संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा तहसील स्तर पर भी बाढ़ कंट्रोल रूम सक्रिय है। सभी तटबंध सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को मौसम सामान्य रहेगा। हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश भी संभावित है। दिन में गर्मी और उमस बरकरार रहने की संभावना है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 58 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच हुई फारेस्ट गार्ड परीक्षा, 16415 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित