हरदोई : डायल 112 की पुलिस टीम पर हमले का 6 दिन बाद एक आरोपी गिरफ्तार

हरदोई : डायल 112 की पुलिस टीम पर हमले का 6 दिन बाद एक आरोपी गिरफ्तार

हरपालपुर/हरदोई, अमृत विचार। अरवल थाना क्षेत्र के मोर्चा रामनगर गांव में बीते गुरुवार की रात घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर चालक समेत 3 पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से घायल करने वाले एक आरोपी को पुलिस 6 दिन बाद गिरफ्तार कर पायी है। वहीं अन्य पांच …

हरपालपुर/हरदोई, अमृत विचार। अरवल थाना क्षेत्र के मोर्चा रामनगर गांव में बीते गुरुवार की रात घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम पर लाठी-डंडों से हमला कर चालक समेत 3 पुलिसकर्मियों को गंभीर रूप से घायल करने वाले एक आरोपी को पुलिस 6 दिन बाद गिरफ्तार कर पायी है। वहीं अन्य पांच आरोपी अभी भी फरार हैं।

अरवल थाना क्षेत्र के मोर्चा रामनगर गांव में एक विवाद की सूचना पर बीते गुरुवार की रात पहुंची डायल 112 पुलिस टीम के कांस्टेबल चालक विमल बाबू,होमगार्ड रामवीर,पीआरडी जवान धर्मपाल को आरोपियों ने घेरकर लाठी-डंडों से हमला बोलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में थाने के एसआई धारा सिंह की तहरीर पर मोर्चा रामनगर गांव के महेंद्र,राकेश,अवधेश, सुभाष, पंकज व अंकित पर जानलेवा हमला करने समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अरवल पुलिस के एक उपनिरीक्षक व 4 कांस्टेबलों की टीम गठित की गई थी। लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस सिर्फ एक आरोपी को गिरफ्तार कर पायी है,पांच आरोपी अभी तक फरार चल रहे हैं ।अरवल थानाध्यक्ष छोटेलाल ने बताया कि बुधवार को बदनापुर तिराहे से आरोपी पंकज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें –अयोध्या : सरयू में तीन युवक डूबे, दो बचे तीसरा लापता…जानें पूरा मामला