सुल्तानपुर: गोमती नदी में उतराता मिला युवक का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त

सुल्तानपुर। बुधवार की सुबह गोमती नदी में एक युवक का शव नदी में उतराता दिखा। इसकी सूचना पाते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकलवाते हुए शिनाख्त के प्रयास में जुट गई। मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटिया नगर के तराई इलाके …
सुल्तानपुर। बुधवार की सुबह गोमती नदी में एक युवक का शव नदी में उतराता दिखा। इसकी सूचना पाते ही स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक के शव को बाहर निकलवाते हुए शिनाख्त के प्रयास में जुट गई।
मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के टाटिया नगर के तराई इलाके का है। जहां कुछ लोग बुधवार की सुबह नदी की तरफ टहलने गए थे तो नदी में एक युवक का शव दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना आस-पास के गांव में दी तो धीरे धीरे ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
मौजूद लोगों ने इसकी सूचना गोसाईगंज थाना अध्यक्ष संदीप कुमार राय को दी। सूचना पर पहुंचे गोसाईगंज थाना अध्यक्ष ने ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को बाहर निकलवाते हुए मौजूद लोगों से शव की शिनाख्त का प्रयास किया। युवक के शव की शिनाख्त न होने पर युवक के शव का पंचायत नामा भरकर शिनाख्त के प्रयास किया जा रहा हैं।
गोसाईगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार राय ने बताया कि नदी से निकाले गए युवक के शव की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच की होगी। युवक के शरीर पर नीले रंग की जींस और शर्ट है शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। फॉरेन्सिक टीम भी जांच को पहुंची थी।