लखनऊ : शराब में डूबी दोस्तों की जिंदगी, गोमती नदी में डूबे तीन में से दो के मिले शव….जानें क्या था पूरा मामला

लखनऊ : शराब में डूबी दोस्तों की जिंदगी, गोमती नदी में डूबे तीन में से दो के मिले शव….जानें क्या था पूरा मामला

लखनऊ। विकासनगर में उन तीन परिवारों की खुशियां टूट कर बिखर गईं। यहां के रहने वाले आदित्य और रज्जी अपने दोस्तों के साथ रामघाट पर बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने गए थे। बता दें कि पहले तो गोमती नदी पुल पर सभी ने शराब पीकर पार्टी मनाई। फिर तीन दोस्त नदी में उतर पड़े। इसी दौरान …

लखनऊ। विकासनगर में उन तीन परिवारों की खुशियां टूट कर बिखर गईं। यहां के रहने वाले आदित्य और रज्जी अपने दोस्तों के साथ रामघाट पर बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने गए थे। बता दें कि पहले तो गोमती नदी पुल पर सभी ने शराब पीकर पार्टी मनाई। फिर तीन दोस्त नदी में उतर पड़े।

इसी दौरान शांत दिखाने वाले गोमती नदी की गहराई का वह अंदाजा न लगा सके और जल प्रवाह में तीनों दोस्त बह गए। देर शाम तक गोताखोर ने लापता दोस्तों की तलाश शुरू की लेकिन शाम ढ़लने तक गोताखोरों के हाथ खाली रहे। बुधवार को एनडीआरएफ की टीम ने दो दोस्तों के शव को बरामद किया है। फिलहाल तीसरे युवक की तलाश जारी है।

ढ़ाई घंटे की खोजबीन के बाद मिले दो शव

बता दें कि बुधवार की सुबह 32वीं पीएसी बटालियन की टीम ने गोमती नदी में तलाश शुरु की। तकरीबन ढ़ाई घंटे की खोजबीन के बाद टीम को अर्जुन और सुमित का शव बरामद हुआ। जबकि तीसरा साथी अभिषेक लापता है। इसके बाद बीकेटी थाना प्रभारी ने दोंनों के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।

बता दें कि विकासनगर थानाक्षेत्र से आदित्य और रज्जी अपने दोस्त सौरभ, गोलू, रवि, सतेंद्र, आयुष और अभिषेक साथ घुमने आए थे। इस दौरान सभी पुल के नीचे बैठकर शराब पी और सुमित, अभिषक और आदित्य नदी में उतर पड़े। जब तीनों दोस्त डूबने लगे तो उनके अन्य साथी डरकर वहां से भाग निकले थे। इस सम्बन्ध में एसपी देहात डॉ. हृदेश कठेरिया का कहना है कि घाट के पास अप्रिय घटना न हो। इसके लिए बीकेटी थाना प्रभारी और चंद्रिका देवी चौकी प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गये हैं पुलिस घाटों पर समय समय पर गश्त करें।

यह भी पढ़ें- लखनऊ: दोस्तों के संग पार्टी करने गए तीन युवक गोमती में डूबे…पढ़ें पूरा मामला