बिहार में कैबिनेट विस्तार आज, नीतीश संभालेंगे गृह, तेजस्वी को मिल सकता है ये मंत्रालय

पटना: नीतीश कुमार सीएम और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद आज बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। नीतीश सराकर के नए मंत्रियों को मंगलवार सुबह राजभवन में होने वाले समारोह में शपथ दिलाई जाएगी। इस बीच खबर मिली है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गृह और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव …
पटना: नीतीश कुमार सीएम और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम की शपथ लेने के बाद आज बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है। नीतीश सराकर के नए मंत्रियों को मंगलवार सुबह राजभवन में होने वाले समारोह में शपथ दिलाई जाएगी। इस बीच खबर मिली है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गृह और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पथ निर्माण या स्वास्थ्य या दोनों विभागों की जिम्मेदारी मिल सकती है।
महागठबंधन की नई सरकार में कुल सात दल शामिल हैं। जानकारी के अनुसार JDU, RJD के अलावा कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तान आवाम मोर्चा भी मंत्रिमंडल में शामिल होगी।
ये भी पढ़ें- Covide-19 Updates: कोरोना वायरस के मामले में भारी गिरावट, जानें आज के नए केस