Video: जंगल में कोबरा को इस सिपाही ने खिलौने की तरह पकड़ा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Video: जंगल में कोबरा को इस सिपाही ने खिलौने की तरह पकड़ा, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

नई दिल्ली। सांप एक ऐसा जीव है, जिसे देखते हीं लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते है। बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि सुबह इंसान और सांप दोनों ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि एक दूसरे से भेंट ना हो। लेकिन अचानक इस खतरनाक जीव को देख लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। …

नई दिल्ली। सांप एक ऐसा जीव है, जिसे देखते हीं लोगों के रौंगटे खड़े हो जाते है। बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि सुबह इंसान और सांप दोनों ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि एक दूसरे से भेंट ना हो। लेकिन अचानक इस खतरनाक जीव को देख लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगते हैं। ऐसे कई सांपो मे से एक सांप है जिसका नाम है किंग कोबरा। जो दुनिया के सबसे खतरनाक सांपों में से एक माना जाता है।

क्योंकि इसका जहर सिर्फ 20 मिनट के भीतर किसी इंसान को परलोक भेज सकता है। हालांकि यही सांप जब एक सैनिक के पास मंडराता है तो सैनिक इसे एक खिलौने की तरह पकड़ लेता है। हालांकि, सैनिकों को सांप पकड़ने की ट्रेनिंग दी जाती है, ताकि वो जंगल में अपना बचाव कर सके।

सांप को खिलौने की तरह पकड़ा

अक्सर इन सब से जुड़ी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। ऐसे ही एक सैनिक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सांप को खिलौने की तरह पकड़ लेता है। इस इंस्टाग्राम रील में आप देखेंगे कि एक सैनिक किसी ऑपरेशन के तहत ज़मीन पर लेटा हुआ है और उसके नजदीक एक कोबरा सांप फन फैलाए बैठा हुआ है। सैनिक इसे बड़े गौर से देख रहा होता है और अचानक इस जहरीले कोबरा को पकड़कर तेज़ी से आगे बढ़ जाता है।

यहां क्लिक कर देखें वीडियो

निडरता की मिसाल है ये जवान
वीडियो में साफ दिख रहा है ति इस बहादुर सैनिक पर इस कोबरा सांप के डर का असर बेअसर रहा बल्कि बहादुर सैनिक ने तो इस जहरीले कोबरा सांप को हाथों से दबोच भी लिया। ये सैनिक सांप को मारकर या किसी को मदद के लिए नहीं पुकार सकता था क्योंकि इससे दुश्मन सतर्क हो जाता और उसका ऑपरेशन विफल हो जाता। जबकि सैनिक को देखकर मालूम पड़ता है कि वह ऐसी स्थिति के लिए प्रशिक्षित है।

ये भी पढ़ें- ये दुःख खत्म काहे नहीं होता! Corona के बीच China में Langya Virus की दस्तक

ताजा समाचार