बिजनौर: लाखों वीरों के बलिदान से मिली आजादी – जिलाधिकारी

बिजनौर,अमृत विचार। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का मूल उद्देश्य जनसामान्य में देशप्रेम एवं तिरंगा के प्रति सम्मान और उसकी महत्ता का आभास कराना और दिलों में प्रेम त्याग की भावना को जागृत करना है। उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि देश की आजादी के …
बिजनौर,अमृत विचार। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम का मूल उद्देश्य जनसामान्य में देशप्रेम एवं तिरंगा के प्रति सम्मान और उसकी महत्ता का आभास कराना और दिलों में प्रेम त्याग की भावना को जागृत करना है। उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 11 से 17 अगस्त 2022 तक स्वतंत्रता सप्ताह एवं 13 से 15 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा कार्यक्रम पूरे प्रदेश में शासन के निर्देश पर किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि इस पुनीत व राष्ट्रीय पर्व में शामिल हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज हम आजादी की जिस फ़िज़ा में सांस ले रहे हैं, वह लाखों वीरों के बलिदान, त्याग और संघर्ष नतीजे में प्राप्त हुई है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत कृष्णा बैंकट हाल में संस्कृति विभाग के तत्वावधान में संचालित पांच दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम के तीसरे दिन अध्यक्षता करते हुए विचार व्यक्त किए। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा कार्यक्रम के माध्यम से देश के हर नागरिक के दिल में देशप्रेम और उसके प्रति बलिदान की ज्योति प्रज्ज्वलित हो। कृष्णकांत चंद्रा, मथुरा के नेतृत्व में देश भक्ति ब्रज का लोक गायन प्रस्तुत किया।
सांस्कृतिक कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक के अन्तर्गत सांस्कृतिक धरोहरों के संक्षरण पर आधारित संस्कृति विभाग के कलाकारों ने नृत्य एवं लोक नृत्य के माध्यम से भव्य एवं आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया, जिससे विभोर हो कर श्रोताओं द्वारा उनके साथ सुर से सुर मिलाते हुए नृत्य भी किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि डॉ. राजेंद्र चौधरी, सचिव नाट्यदीप फाउंडेशन, धामपुर द्वारा प्रभावी रूप से किया गया। इस अवसर पर दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव आदि मौजूद रहे ।
ये भी पढ़ें:-बिजनौर: छत पर टहल रहे व्यक्ति की करंट लगने से मौत