अयोध्या: चित्रकला व गायन प्रतियोगिता में सैकड़ों बच्चों ने किया प्रतिभाग

अयोध्या। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण दास खत्री के जन्म शताब्दी पर आयोजित हो रहे तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी के दूसरे दिन चित्रकला व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सचित चंपत राय ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव …
अयोध्या। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण दास खत्री के जन्म शताब्दी पर आयोजित हो रहे तीन दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी के दूसरे दिन चित्रकला व गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के सचित चंपत राय ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। नारायण दास खत्री मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डा. निर्मल खत्री व कार्यक्रम की संयोजक रीता खत्री ने बताया कि प्रदर्शन कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रथम पाली में रोटरी क्लब की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
वहीं दूसरी पाल में इनरव्हील क्लब ऑफ फैजाबाद की ओर देशभक्ति गीतों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष राजकुमार खत्री, रोटरी क्लब के सजन कुमार अग्रवाल, अमित दिवाकर, सचिन श्रीवास्तव, शालिनी, कीर्ति, इनरव्हील क्लब की पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन कुसुम मित्तल, स्नेहलता अग्रवाल, संध्या आदि मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: दो शोधार्थियों को मिली चित्रकला व व्यवहारिक कला में पीएचडी की उपाधि