अयोध्या: कालिका हवेली ढाबे पर हुई मारपीट को लेकर वकीलों ने जताई नाराजगी, किया यह बड़ा ऐलान

अयोध्या। अयोध्या-लखनऊ हाईवे स्थित कोटसराय के पास कालिका हवेली ढाबे पर वकीलों की हुई पिटाई का मामला गरमा गया है। रविवार को अधिवक्ता आक्रोशित हो उठे और उन्होंने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया। अधिवक्ताओं ने 16 से 20 अगस्त तक के आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की है, जिसमें 16 को तालाबंदी, 17 …
अयोध्या। अयोध्या-लखनऊ हाईवे स्थित कोटसराय के पास कालिका हवेली ढाबे पर वकीलों की हुई पिटाई का मामला गरमा गया है। रविवार को अधिवक्ता आक्रोशित हो उठे और उन्होंने आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया।
अधिवक्ताओं ने 16 से 20 अगस्त तक के आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की है, जिसमें 16 को तालाबंदी, 17 को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने की चेतावनी दी है। अगर आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो 18 को कैंट थाने का घेराव व 20 को कालिका हवेली तक प्रदर्शन करने की घोषणा कर दी है।
रविवार को कचहरी के बार सदन में एसोसिएशन की आपात बैठक बुलाई गई। संघ अध्यक्ष कालिका मिश्रा की अगुवाई में निर्णय लिया गया कि कालिका हवेली के मैनेजर और वहां के कर्मचारियों ने मिलकर बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री विवेक श्रीवास्तव व उनके साथ गए एक अन्य अधिवक्ता को बर्बरता पूर्वक तब तक मरा जब तक वह मरणासन्न नहीं हो गए।
इसकी जानकारी होने पर अधिवक्ताओं ने जिला अस्पताल पहुंचकर उनका इलाज कराया, जिनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। इस मामले में अधिवक्ता के साथ गए एक अधिवक्ता की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ नामजद व 10-15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। 16 अगस्त को बार एसोसिएशन में एकदम तालाबंदी रहेगी। मुंशी, स्टांप, वेंडर बार की कैंटीन यह सब बंद रहेगा।
अधिवक्ता जुलूस निकालकर कचहरी में अपना विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क तक जाएंगे। 17 को राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया जाएगा। इसके बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई तो 18 अगस्त को कैंट थाने का घेराव किया जाएगा।
20 को आंदोलन अपने उग्र रूप में होगा और अधिवक्ता अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए कचहरी से कालिका हवेली तक प्रदर्शन करेंगे। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र व मंत्री सूर्य नारायण सिंह ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, एसएसपी व आईजी को पत्र भी लिखा जाएगा।
पढ़ें-अयोध्या : कालिका हवेली ढाबे पर वकील से मारपीट, तीन घायल…जानें पूरा मामला