हल्द्वानी: रक्षाबंधन पर आंचल ने बनाया रिकॉर्ड, 1.25 लाख लीटर दूध बेचा

हल्द्वानी: रक्षाबंधन पर आंचल ने बनाया रिकॉर्ड, 1.25 लाख लीटर दूध बेचा

लालकुआं, अमृत विचार। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने रक्षा बंधन पर रिकॉर्ड 1.25 लाख लीटर दूध की बिक्री की है। इस उपलब्धि पर प्रबंधन ने सभी दुग्ध उपभोक्ताओं, विक्रेताओं को शुभकामनाएं दी हैं। नैनीताल दुग्ध संघ ने रक्षाबंधन पर 2,198 आंचल दुग्ध विक्रताओं ने 1,25,039 लीटर दूध की रिकॉर्ड बिक्री कर इतिहास रच दिया …

लालकुआं, अमृत विचार। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने रक्षा बंधन पर रिकॉर्ड 1.25 लाख लीटर दूध की बिक्री की है। इस उपलब्धि पर प्रबंधन ने सभी दुग्ध उपभोक्ताओं, विक्रेताओं को शुभकामनाएं दी हैं।

नैनीताल दुग्ध संघ ने रक्षाबंधन पर 2,198 आंचल दुग्ध विक्रताओं ने 1,25,039 लीटर दूध की रिकॉर्ड बिक्री कर इतिहास रच दिया है। अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि उपभोक्ताओं ने आंचल पर भरोसा जताया है। यह उसी विश्वास व सभी दुग्ध उत्पादकों एवं आंचल परिवार के आपसी सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उपभोक्ताओं को आंचल के गुणवत्तायुक्त उत्पाद हर समय मिल रहे हैं। वोरा ने कहा कि डिस्ट्रिब्यूशन को मजबूत करने के लिए तीन रेफ्रीजिरेटेड व दो इंसुलेटेड वैन संचालित की जा रही हैं। उत्कृष्ट बिक्री पर दुग्ध विक्रताओं को 235 विजीकुलर व 348 डिपी फ्रिज वितरित किये हैं।

महाप्रबंधक एनएन सिंह ने बताया कि इस साल रक्षाबंधन पर पिछले वर्ष की अपेक्षाकृत 12,422 लीटर दूध की अधिक बिक्री हुई। इसके साथ ही मक्खन में दोगुना, देसी घी में तीन गुना, मटठे में बारह गुना वृद्वि हुई है। वहीं, छाछ और मटका दही की बिक्री में भी अपेक्षित वृद्धि हुई है।