संस्कृत को राष्ट्रभाषा बनाने की जरूरत: देवमणि द्विवेदी

संस्कृत को राष्ट्रभाषा बनाने की जरूरत: देवमणि द्विवेदी

सुल्तानपुर। देवभाषा संस्कृत को राष्ट्र भाषा बनाने की जरूरत है। संस्कृत राष्ट्रभाषा बने इसके लिए प्रयास करना होगा। संस्कृत और संस्कृति से भारत की प्रतिष्ठा है। इस प्रतिष्ठा को बरकरार रखना हमारा उत्तरदायित्व है। यह बातें पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी ने कहीं। वह संस्कृत दिवस पर विजेथुआ महावीरन धाम में अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ के …

सुल्तानपुर। देवभाषा संस्कृत को राष्ट्र भाषा बनाने की जरूरत है। संस्कृत राष्ट्रभाषा बने इसके लिए प्रयास करना होगा। संस्कृत और संस्कृति से भारत की प्रतिष्ठा है। इस प्रतिष्ठा को बरकरार रखना हमारा उत्तरदायित्व है। यह बातें पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी ने कहीं।

वह संस्कृत दिवस पर विजेथुआ महावीरन धाम में अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ के केंद्रीय विद्वत परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

परिषद के संरक्षक और पीठाधीश्वर उग्र चण्डेश्वर कपाली बाबा ने कहा कि भारत की पहचान संस्कृत भाषा से है। दुनिया की विभिन्न भाषाओं में ज्ञान विज्ञान की जो भी बातें हैं वह सब संस्कृत भाषा से नकल की गई हैं।

राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर व परिषद के सह संयोजक ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह रवि ने कहा कि संस्कृत भाषा सनातन है। सनातन परम्परा केवल मनुष्य ही नहीं बल्कि समस्त जीव जंतु, धरती व ब्रह्माण्ड के कल्याण की बात करती है।

संस्कृत को समझने के लिए हमें अपनी आंतरिक क्षमता बढ़ाना होगा। संचालन परिषद के अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार पाण्डेय साहित्येन्दु व स्वागत संयोजक अजय बहादुर सिंह ने किया। इस अवसर पर रणविजय सिंह, विजय गिरि, कुसुम सिंह, अन्नू सिंह, राजकुमार अम्बरीष , रमाशंकर सिंह, प्रभुराज सिंह, घनश्याम चौहान ,रामू मोदनवाल व अन्य रहे।

इन्हें मिला सम्मान –

संस्कृत दिवस पर आयोजित इस समारोह में अघोरपीठ बाबा सत्यनाथ मठ के केंद्रीय विद्वत परिषद द्वारा कौशल्या भारत सिंह महिला महाविद्यालय पट्टी प्रतापगढ़ के प्राचार्य प्रोफेसर सिकंदर लाल,संत तुलसीदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय की डॉ.वंदना मिश्र , संस्कृत के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. धनंजय सिंह, नेशनल इंटर कालेज कादीपुर के प्रवक्ता राम प्रकाश सिंह,व्याकरणाचार्य देवेंद्र प्रसाद पाण्डेय व कर्मकाण्ड मर्मज्ञ भूलेश्वर महराज को बाबा सत्यनाथ देवभाषा सम्मान से विभूषित किया गया। परिषद के पदाधिकारियों व अतिथियों ने इन सभी को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, नारियल व पुष्पमाला देकर सम्मानित किया।

समारोह में उपस्थित पूर्व विधायक देवमणि द्विवेदी,उनकी पत्नी रेखा द्विवेदी, मिशन मोदी अगेन पीएम के प्रदेश महामंत्री अजय तिवारी व असिस्टेंट प्रोफेसर महेश दूबे को पीठाधीश्वर कपाली बाबा ने भगवा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

पढ़ें-UP Election 2022: भाजपा ने काटा इन नेताओं का टिकट, देखें पूरी लिस्ट