UPSC ने जारी किए सीडीएस II परीक्षा के प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC ने जारी किए सीडीएस II परीक्षा के प्रवेश पत्र, ऐसे करें डाउनलोड

जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीडीएस II परीक्षा के लिए आवेदन किया गया था, उनके लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) II परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी किया है। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल साइट upsconline.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। अधिसूचना के मुताबिक कंबाइंड …

जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी सीडीएस II परीक्षा के लिए आवेदन किया गया था, उनके लिए एक बेहद अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल संघ लोक सेवा आयोग ने कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) II परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी किया है। जिसे उम्मीदवार ऑफिशियल साइट upsconline.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

अधिसूचना के मुताबिक कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज  के लिए परीक्षा का आयोजन 4 सितंबर 2022 को किया जाएगा। बता दें इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा इंडियन मिलिट्री एकेडमी में 100 पद, इंडियन नेवल एकेडमी में 22 पद, एयरफोर्स एकेडमी में 32 पद और ऑफिसर्स ट्रेंनिंग एकेडमी में 185 पद सहित कुल 339 रिक्त पदों को भरा जाएगा। कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान और गणित विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। ये परीक्षा कुल 300 अंकों की होगी। प्रत्येक भाग को हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय दिया जाएगा। हालांकि ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी में एडमिशन के लिए केवल अंग्रेजी और सामान्य ज्ञान का पेपर देना जरूरी है।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • स्टेप 1: एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं।
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार ‘e-Admit Cards for Various Examinations of UPSC’ के लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार Combined Defence Services Examination (II), 2022′ के एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: फिर उम्मीदवार के सामने एक नया पेज खुल जाएगा।
  • स्टेप 5: इस पेज पर उम्मीदवार अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी / रोल नंबर और जन्मतिथि भरें फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • स्टेप 6: अब उम्मीदवार यूपीएससी सीडीएस II एडमिट कार्ड डाउनलोड लें।
  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें- CA Foundation Result 2022: घोषित हुआ परिणाम, ऐसे करें चेक