Video: नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्‍वी बने उपमुख्‍यमंत्री

Video: नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्‍वी बने उपमुख्‍यमंत्री

पटना। जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने 8वीं बार बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले, नीतीश ने मंगलवार को जेडीयू-बीजेपी गठबंधन खत्म कर आरजेडी व उसके सहयोगी दलों के समर्थन से राज्य में सरकार बनाने का …

पटना। जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने 8वीं बार बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दूसरी बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इससे पहले, नीतीश ने मंगलवार को जेडीयू-बीजेपी गठबंधन खत्म कर आरजेडी व उसके सहयोगी दलों के समर्थन से राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया था। भारतीय जनता पार्टी (BJP) शपथ ग्रहण समारोह से दूर रहा। बीजेपी ने नीतीश कुमार के राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) छोड़ने को विश्‍वासघात बताते हुए इसके खिलाफ सभी जिला मुख्‍यालयों में धरना-प्रदर्शन किया है।

नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। पटना स्थित राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान ने बुधवार दोपहर में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ग्रहण की है। वे दूसरी बार राज्य के डिप्टी सीएम बने हैं।

महागठबंधन की नई सरकार में मंत्रिपरिषद का गठन बाद में किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

बेटे तेजस्वी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए राबड़ी देवी भी राजभवन पहुंचीं। हालांकि, तेजस्वी के पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव खराब सेहत की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। शपथ से पहले नीतीश ने लालू से फोन पर बात करके उन्हें सियासी हालात की जानकारी दी।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार की जनता के लिए बहुत अच्छा हुआ है। मैं जनता को धन्यवाद देती हूं। सब बहुत खुश हैं।

क्या बोले नीतीश कुमार ?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप हमारी पार्टी के लोगों से पूछ लीजिए की क्या सबकी स्थिति हुई। मैं मुख्यमंत्री(2020 में) बनना नहीं चाहता था। लेकिन मुझे दवाब दिया गया कि आप संभालिए। बाद के दिनों में जो कुछ भी हो रहा था, सब देख रहे थे। हमारी पार्टी के लोगों के कहने हम अलग हुए।

नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी पार्टियां एकजुट होंगी। बीजेपी ने 2014 में जैसा प्रदर्शन किया था, वो 2024 में बरकरार नहीं रख पाएगी। जब नीतीश कुमार से 2024 में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, तो उन्होंने कहा कि यह अभी तय नहीं हुआ है और उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं है।

नीतीश कुमार ने कहा- तीन साल चलेगी हमारी सरकार
बिहार में महागठबंधन की सरकार के कार्यकाल पूरा करने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह सरकार तीन साल चलेगी और खूब चलेगी। पीएम पद की महत्वाकांक्षा के सवाल पर सीएम ने कहा कि उनके मन में ऐसा कुछ भी नहीं है। वहीं, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को आगे ले जाने के लिए नीतीश कुमार के साथ मिलकर काम करेंगे। नौकरियों के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि जल्द ही एक महीने के भीतर इस संबंध में फैसला करेंगे। बीजेपी के धरने पर बैठने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उनके बारे में हम क्या कहें। डिप्टी सीएम ने कहा कि वे लोग केंद्र में हैं तो बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर कुछ भी नहीं किया।

क्या बोले सुशील मोदी ?
भाजपा के राज्यसभा सांसद और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सफेद झूठ कि आर.सी.पी. सिंह को बिना पूछे केंद्र में मंत्री बना दिया गया। अगर बिना पूछे मंत्री बना दिया गया तो 1.5 साल तक वे मंत्री कैसे बने रहे, आप(नीतीश) इतने ताकतवर थे कि एक दिन में उनको हटवा सकते थे। भाजपा ने आज तक किसी को धोखा नहीं दिया है। हमने नीतीश को एक बार नहीं पांच बार बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। 17 साल का हमारा संबंध था, लेकिन आपने दोनों बार एक झटके में तोड़ दिया।

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि कहा जा रहा है कि JDU को तोड़ने की कोशिश की जा रही है। शिवसेना का उदाहरण दिया जा रहा है। शिवसेना हमारा सहयोगी दल थोड़ी था, वो वहां सत्ताधारी दल था। हमने सहयोगी दल रहते हुए किसी पार्टी को नहीं तोड़ा। आपको हम तोड़ भी देते तो सरकार कैसे बनती।

क्या बोले तेजस्वी यादव ?
बिहार के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि आज बिहार ने वो कर दिखाया जो देश को करना है। हम लोगों ने सदन से लेकर सड़क तक बेरोजगारी की लड़ाई लड़ी है। मुख्यमंत्री के निर्णय से हम लोगों को एक मौका मिला है की जनता और नौजवानों के दुख दर्द को दूर कर सकें। रोजगार को लेकर हमारी मुख्यमंत्री से बात हुई है और 1 महीने के अंदर बिहार में लोगों को ऐसी बंपर नौकरियां मिलेगी जो किसी और राज्य में नहीं हुआ होगा।

क्या बोले केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ?
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि कल जो भी हुआ वह सही नहीं हुआ। ये बिहार के हित के लिए सही नहीं हुआ। 2020 में जब चुनाव हुए और 43 विधायक उनके दल के चुन कर आए थे इसके बावजूद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाया गया। नीतीश जी ऐसा कुछ कर सकते हैं हमें इसकी खबर नहीं थी।

क्या बोले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह?
केंद्रीय मंत्री व BJP नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि आज ‘पलटूराम’ ‘कलटूराम’ बन गए।मुझे पता चला कि लालू यादव ने उन्हें(नीतीश कुमार)बधाई दी है।लालू यादव ने एक बार ट्वीट किया था कि वे एक सांप हैं,जैसे सांप अपनी त्वचा छोड़ता है, वे अपना गठबंधन छोड़ देते हैं और हर 2 साल में नया गठबंधन कर लेते हैं।

ये भी पढ़ें : Video: BJP नेताओं ने लगाए ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ के नारे, शाहनवाज हुसैन बोले- अच्छा सिला दिया हम लोगों के प्यार का