Video: BJP नेताओं ने लगाए ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ के नारे, शाहनवाज हुसैन बोले- अच्छा सिला दिया हम लोगों के प्यार का

Video: BJP नेताओं ने लगाए ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ के नारे, शाहनवाज हुसैन बोले- अच्छा सिला दिया हम लोगों के प्यार का

पटना। बिहार में बुधवार को नीतीश कुमार महागठबंधन की नई सरकार के मुख्‍यमंत्री तो तेजस्‍वी यादव उपमुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना है। राज्यपाल फागू चौहान बुधवार को शपथ ग्रहण कराएंगे। नई सरकार के मंत्रिमंडल के लिए रेस में कई चेहरे शामिल हैं। इस बीच बीजेपी ने नीतीश कुमार के राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन …

पटना। बिहार में बुधवार को नीतीश कुमार महागठबंधन की नई सरकार के मुख्‍यमंत्री तो तेजस्‍वी यादव उपमुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेने की संभावना है। राज्यपाल फागू चौहान बुधवार को शपथ ग्रहण कराएंगे।

नई सरकार के मंत्रिमंडल के लिए रेस में कई चेहरे शामिल हैं। इस बीच बीजेपी ने नीतीश कुमार के राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन छोड़ने को विश्‍वासघात बताते हुए इसके खिलाफ सभी जिला मुख्‍यालयों में धरना-प्रदर्शन करने का फैसला किया है। पटना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने पार्टी से गठबंधन तोड़ने के बाद ‘नीतीश कुमार मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। इससे पहले राजद नेता तेज प्रताप यादव पटना में अपने आवास पर विजय चिन्ह दिखाया।

BJP द्वारा नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के साथी अच्छे नहीं हैं।…अच्छा सिला दिया हम लोगों के प्यार का ये तो बड़ी गलत बात है। जब भी मिले कभी आभास नहीं हुआ कि वे छोड़ कर जाएंगे। लोकसभा के चुनाव में 40 सीट बीजेपी जीतेगी।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हम नीति और नियत के साथ चलते हैं, इनके मन में महत्वाकांक्षा सिर पर नाचने लगी। कुछ बहाना तो चाहिए…अगर हमें खत्म करना होता तो 43 (JDU विधानसभा सीटें) और 74(भाजपा विधानसभा सीटें) की कोई तुलना थी क्या?

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 2017 में नीतीश RJD से अलग हुए तो उन्होंने कहा कि RJD हमारे दल को तोड़ रही है, फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर वे अलग हुए। कल भी यही कहा कि भाजपा JDU को तोड़ रही है। इससे समझ आता है कि ये सोची समझी साजिश है।

ये भी पढ़ें : नीतीश कुमार फिर से भ्रष्टाचार की गोद में चले गए : रविशंकर प्रसाद