लखनऊ : मासिक धर्म को लेकर जागरूकता की नई पहल, लाल बिंदी परियोजना की हुई शुरूआत

लखनऊ : मासिक धर्म को लेकर जागरूकता की नई पहल, लाल बिंदी परियोजना की हुई शुरूआत

लखनऊ, अमृत विचार । महिलाओं व लड़कियों को मासिक धर्म जैसे विषयों पर जागरुक करने को लेकर लाल बिंदी परियोजना की शुरूआत हुई है। इस परियोजना की शुरूआत नोवा पहल नाम की संस्था ने की है। बताया जा रहा है कि लाल बिंदी परियोजना उन महिलाओं और लड़कियों के लिए शुरू किया गया है, जो …

लखनऊ, अमृत विचार । महिलाओं व लड़कियों को मासिक धर्म जैसे विषयों पर जागरुक करने को लेकर लाल बिंदी परियोजना की शुरूआत हुई है। इस परियोजना की शुरूआत नोवा पहल नाम की संस्था ने की है। बताया जा रहा है कि लाल बिंदी परियोजना उन महिलाओं और लड़कियों के लिए शुरू किया गया है, जो समाज के उस तपके से आती हैं जहाँ महावारी यानी की पीरियड जैसे विषयों पर कम ही चर्चा होती है।

दरअसल, मासिक धर्म एक ऐसा विषय है जो विश्व के हर घर से संबंधित तो है, लेकिन शायद ऐसे घर बहुत कम है जहां इस विषय पर खुल के बात होती है। इस आधुनिक दौर में माहवारी विषय पर बात करना लज्जा का विषय मानते हैं।

संस्था की सदस्य अंशिका झा ने बताया कि इस परियोजना के तहत हमनें कई महिलाओं को माहवारी के प्रति जागरूक किया,साथ ही उन्हे उनके स्वास्थ का महत्व समझाने का एक प्रयास भी किया गया । नोवा पहल के सदस्यों ने माहवारी जागरूकता अभियान की शुरुआत की। जिसमे हमने आस पास के विद्यालयों में जाकर लड़कियों को इस अहम विषय पर जागरूक किया और उन्हें स्वच्छता का महत्व बताया । इस परियोजना में गरिमा शाही,आशीष कुमार ,विशाल सिंह ,ऋषभ शर्मा बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।

यह भी पढ़ें –बाराबंकी: लुटेरों ने चालक को घायल कर लूटी कार, नहीं दर्ज हुआ मुकदमा