रायबरेली : हर घर तिरंगा के किए युवाओं ने निकाली जागरूकता रैली

रायबरेली, अमृत विचार। आजादी के 75 साल पूरे होने पर शहर से लेकर गांव तक तिरंगा फहराने को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। सोमवार को बछरावां कस्बे में भव्य रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। सोमवार को बछरावा कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की अगुवाई में तिरंगा रैली का आयोजन …
रायबरेली, अमृत विचार। आजादी के 75 साल पूरे होने पर शहर से लेकर गांव तक तिरंगा फहराने को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। सोमवार को बछरावां कस्बे में भव्य रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
सोमवार को बछरावा कस्बे में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की अगुवाई में तिरंगा रैली का आयोजन हुआ । जिसमे पार्टी के कार्यकर्ताओ के अतिरिक्त आमजनमानस ने भी बाद चढ़ कर हिस्सेदारी की ।
रैली गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज से शुरू हुयी और कस्बे के मुख्य चौराहे पर समाप्त हुयी। रैली में मुख्य रूप से हरिओम चतुर्वेदी, अखिलेश कुमार , गगनदीप गुप्ता , राजकुमार गुप्ता ,संदीप शुक्ल ,जिम्मी ,रिंकू,पंकज पटेल , मनीष गुप्ता आदि लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़ें –हल्द्वानी: गर्भवती महिलाओं पर कोरोना का कहर