आंगनवाड़ी कर्मियों ने अपने बर्खास्त साथियों की बहाली की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

आंगनवाड़ी कर्मियों ने अपने बर्खास्त साथियों की बहाली की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन (DSWHU) के सदस्यों ने अपने बर्खास्त साथियों की बहाली की मांग करते हुए सोमवार को यहां उपराज्यपाल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। यहां राजनिवास मार्ग पर बर्खास्त कर्मियों समेत करीब 100-150 कर्मी इकट्ठा हुए और उन्होंने उपराज्यपाल एवं दिल्ली सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की। यूनियन के …

नई दिल्ली दिल्ली स्टेट आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्स यूनियन (DSWHU) के सदस्यों ने अपने बर्खास्त साथियों की बहाली की मांग करते हुए सोमवार को यहां उपराज्यपाल कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। यहां राजनिवास मार्ग पर बर्खास्त कर्मियों समेत करीब 100-150 कर्मी इकट्ठा हुए और उन्होंने उपराज्यपाल एवं दिल्ली सरकार के विरूद्ध नारेबाजी की। यूनियन के सदस्यों ने यह जानकारी दी।

यूनियन सदस्य प्रियंवदा ने कहा, ‘‘ उपराज्यपाल ने करीब एक महीने पहले कहा था कि वह हमारी समस्याओं पर गौर करेंगे, लेकिन हमें अबतक उनसे कोई जवाब नहीं मिला है। जब तक हमारी मांगें नहीं मान ली जातीं, तबतक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा। ’’ सोलह जुलाई को पांच आंगनवाड़ी कर्मियों का एक प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मिला था और उसने उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर अपने बर्खास्त साथियों की बहाली की मांग की थी।

यूनियन का दावा है कि मानदेय बढ़ाने एवं सम्मानजनक कार्यघंटे के वास्ते 39 दिनों तक चली हड़ताल में हिस्सा लेने को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा 884 आंगनवाड़ी श्रमिकों को बर्खास्तगी नोटिस तथा 11942 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें- गजब: इस देश ने बिना स्पर्म बना दिया दुनिया का पहला भ्रूण, जानिए कैसे किया तैयार