बरेली: कोविड के नए मामलों में प्रदेश में 15 वें स्थान पर जिला, संख्या पहुंची 100

बरेली, अमृत विचार। जिले में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। बीते एक माह से कोरोना के नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस वजह से जिला प्रदेश में 15वें स्थान पर पहुंच गया है। जबकि जून में जिला टॉप 20 में शामिल नहीं था। वहीं, मंडल में …
बरेली, अमृत विचार। जिले में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है। बीते एक माह से कोरोना के नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस वजह से जिला प्रदेश में 15वें स्थान पर पहुंच गया है। जबकि जून में जिला टॉप 20 में शामिल नहीं था। वहीं, मंडल में सबसे अधिक कोरोना का प्रकोप बदायूं में है। बीते सप्ताह से जिले में 15 से अधिक मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। सक्रिय संक्रमितों की संख्या 100 हो गई है। सर्विलांस सेल प्रभारी डा. अनुराग गौतम के अनुसार जो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। अधिकांश को घर पर बुखार और गले में खराश की समस्या हुई। उन्होंने जांच कराई तो वे संक्रमित पाए गए।
मरीज करते रहे इंतजार, स्टाफ ड्यूटी से गायब
कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद शासन लगातार जांचें बढ़ाने पर जोर दे रहा है मगर जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। रविवार को 300 बेड अस्पताल स्थित कोरोना फ्लू कार्नर पर 2 बजे से पहले ही स्टाफ ड्यूटी से गायब हो गया। कालीबाड़ी निवासी चार सदस्यीय परिवार यहां जांच कराने के लिए पहुंचा लेकिन स्टाफ नहीं मिला।

इस वजह से उनकी जांचें नहीं हो सकीं। परिवार ने अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. वागीश वैश्य को सूचना दी। इस पर उन्होंने संबंधित लैब टेक्नीशियन को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है।
यह भी पढ़ें- बरेली: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पांच कांवड़िए झुलसे, एक की हालत गंभीर