बरेली: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पांच कांवड़िए झुलसे, एक की हालत गंभीर

बरेली: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पांच कांवड़िए झुलसे, एक की हालत गंभीर

बरेली, अमृत विचार। कैंट के भउआपुर में गंगा जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्राली में डीजे के ऊपर पर बंधा लोहे का पाइप एचटी लाइन से टकरा गया। तेज धमाके के साथ पांच कांवड़िये करंट की चपेट में आकर झुलस गए। एक कांवड़िये की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना से पुलिस-प्रशासन में …

बरेली, अमृत विचार। कैंट के भउआपुर में गंगा जल लेकर लौट रहे कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्राली में डीजे के ऊपर पर बंधा लोहे का पाइप एचटी लाइन से टकरा गया। तेज धमाके के साथ पांच कांवड़िये करंट की चपेट में आकर झुलस गए। एक कांवड़िये की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना से पुलिस-प्रशासन में खलबली मच गई। अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी और एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने अस्पताल पहुंचकर कांवड़ियों का हाल जाना और साथी कांवड़ियों से घटना की जानकारी ली।

बदायूं के दातागंज निवासी कांवड़ियों का जत्था रविवार को कछला से जल भर कर फरीदपुर के सिद्ध बाबा मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए निकला था। कैंट थाना क्षेत्र के भउआपुर गांव के पास पहुंचा तो ट्राली में डीजे के ऊपर बंधे पाइप से एचटी लाइन टकरा गई, जिसकी चपेट में आने से पांच कांवड़िये झुलस गए। हादसे में जिला बदायूं थाना दातागंज के गांव सेनपुर निवासी गंगाचरण, संजीव, आनंद, नेत्रपाल, ओमेंद्र निवासी घायल हुए हैं। उन्हें तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां संजीव की हालत गंभीर बनी हुई है। कछला से निकलने के बाद जत्थे को भउआपुर गांव स्थित ईंट भट्टे पर आराम करना था। जत्थे में करीब 30 से अधिक कांवड़िया शामिल थे। कुछ कांवड़ियां भट्टे पर पहुंच गए थे तो कुछ कांवडियां ट्रैक्टर-ट्राली पर ही सवार थे।

कांवड़ियों का हाल लेने पहुंचे अधिकारी
कांवड़ियों के झुलसने की खबर मिलते ही अधिकारियों में खलबली मच गई। कांवड़ियों का हाल जानने के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एक के बाद एक अधिकारी यहां पहुंचे। सबसे पहले डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसडीएम कुमार धर्मेंद्र, तहसीलदार अनिल कुमार यादव और सीओ प्रथम श्वेता यादव समेत कोतवाली पुलिस मौजूद रही।

ये भी पढ़ें- बरेली: छात्रा की चाइनीज मांझे से कटी गर्दन, स्कूटी से जा रही थी कोचिंग, अस्पताल में भर्ती