अयोध्या : महापौर ने खुद बूस्टर डोज लगवा लोगों को दिया संदेश

अयोध्या, अमृत विचार। अमृत महोत्सव के तहत रविवार को आयोजित विशेष शिविर में अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने खुद बूस्टर डोज लगवा कर लोगों को बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लिए बूस्टर डोज सबके लिए जरुरी है। इससे न केवल बचाव होगा बल्कि प्रतिरोधक क्षमता भी …
अयोध्या, अमृत विचार। अमृत महोत्सव के तहत रविवार को आयोजित विशेष शिविर में अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने खुद बूस्टर डोज लगवा कर लोगों को बड़ा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लिए बूस्टर डोज सबके लिए जरुरी है। इससे न केवल बचाव होगा बल्कि प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
रविवार को श्रीराम चिकित्सालय में विशेष शिविर लगाया गया। इसकी शुरुआत महापौर रिषिकेश उपाध्याय ने किया।यह विशेष अभियान आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर लगाया गया। इस मौके पर महापौर ने सभी से कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाने का आह्वान किया। महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में इस भीषण महामारी से देश वासियों को बचाया गया था। उन्होंने सभी से लापरवाही न बरतने को कहा। उन्होंने कहा कहा लोग आगे आकर बूस्टर डोज लगावाएं। महानगर महामंत्री परमानंद मिश्रा, उपाध्यक्ष राकेश मणि त्रिपाठी, तिलकराम मौर्या, मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य, आशीष मिश्रा आदि लोगों ने भी बूस्टर डोज लगवाई।
यह भी पढ़ें –भारी बारिश के कारण पठानकोट-जोगिंद्रनगर ट्रैक पर रेल सेवा बंद