CWG 2022 : पीवी सिंधु-लक्ष्य सेन ने कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में बनाई जगह, बैडमिंटन में मेडल किया पक्का

बर्मिंघम। भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु और युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपने-अपने एकल फाइनल में जगह बनाई, हालांकि किदांबी श्रीकांत सेमीफाइनल में हार गए। सिंधु ने महिला एकल सेमीफाइनल में सिंगापुर की जिया मिन यिओ को रविवार को 21-19, 21-17 से सीधे गेमों …
बर्मिंघम। भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिंधु और युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने राष्ट्रमंडल खेल 2022 में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपने-अपने एकल फाइनल में जगह बनाई, हालांकि किदांबी श्रीकांत सेमीफाइनल में हार गए। सिंधु ने महिला एकल सेमीफाइनल में सिंगापुर की जिया मिन यिओ को रविवार को 21-19, 21-17 से सीधे गेमों में मात देकर फाइनल में जगह बनाई। सिंधु ने विश्व की 18वें नंबर की खिलाड़ी को हराकर लगातार दूसरी बार राष्ट्रमंडल खेलों के एकल फाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने गोल्डकोस्ट 2018 खेलों में रजत पदक हासिल किया था।
दूसरी ओर, लक्ष्य को फाइनल में पहुंचने के लिये थोड़ी मेहनत करनी पड़ी, लेकिन अंततः उन्होंने सिंगापुर के जियाह हेंग टेह को 21-10, 18-21, 21-16 से मात दी। थॉमस कप विजेता टीम के खिलाड़ी लक्ष्य ने पहला गेम आसानी से जीत लिया, लेकिन दूसरे गेम में सिंगापुरी खिलाड़ी ने अपनी लय हासिल की और मैच को निर्णायक गेम में भेज दिया। तीसरे और अंतिम गेम में दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन ब्रेक तक 11-8 की बढ़त हासिल करने के बाद लक्ष्य ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों में अपने लिये एकल पदक सुनिश्चित किया।
इसी बीच, मलेशिया के एनजी ट्ज़े योंग ने पुरुष एकल फाइनल में दूसरे भारतीय खिलाड़ी को पहुंचने से रोका और सेमीफाइल मैच में भारत के किदांबी श्रीकांत 13-21, 21-19, 21-10 से मात दी। किदांबी पहला गेम जीतकर मज़बूत लग रहे थे, लेकिन ट्ज़े योंग ने दूसरे गेम में ब्रेक के बाद मैच पर पकड़ बनाना शुरू की और अंततः फाइनल में कदम रखा।
ये भी पढ़ें : CWG 2022 : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, बॉक्सिंग के बाद एथलेटिक्स में मिला गोल्ड-सिल्वर और ब्रॉन्ज